For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gas Cylinder : बदल सकते हैं नियम, जरूरत के मुताबिक खरीद सकेंगे गैस

|

नयी दिल्ली। अकसर ऐसा होता है कि आपके घर का गैस सिलेंडर खत्म नहीं होता, मगर आपको समय होने जाने पर नया सिलेंडर मंगवाना पड़ता है। आपको पैसे भी पूरे सिलेंडर के हिसाब से चुकाने होते हैं। फिर चाहे आपकी जरूरत पूरे सिलेंडर की हो या न हो। मगर बहुत जल्द इस नियम में बदलाव हो सकता है। सरकार जल्दी ही लोगों की सुविधा के लिए इस नियम को बदल सकती है। नए नियम जनता की सुविधा और कम खर्चीले होंगे। आइये जानते हैं पूरी बात।

क्या होगा नया नियम

क्या होगा नया नियम

लोगों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से बहुत जल्द गैस सिलेंडर से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है। नए नियमों में यह ऑप्शन दिया जाएगा कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एलपीजी खरीदने की सुविधा मिलेगी। अगर आपको पूरे 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की जरूरत न हो तो आपको पूरा सिलेंडर नहीं खरीदना होगा। न ही पूरे सिलेंडर के लिए पेमेंट करना होगा। आप अपनी जरूरत के मुताबिक एलपीजी खरीद सकेंगे। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ग्रामीण और छोटे शहरों की जनता के मद्देनजर मार्केटिंग रिफॉर्म की तेजी लाने पर ध्यान दे रहा है। इसके लिए सरकारी कंपनियों को निर्देश भी दिए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक नए नियम से 8 करोड़ से अधिक पीएम उज्जवला योजना लाभार्थियों को फायदा मिलेगा।

वैन के जरिए मिलेगी सर्विस

वैन के जरिए मिलेगी सर्विस

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि नयी फैसिलिटी में मोबाइल एलपीजी वैन के जरिए आप तक सुविधा पहुंचाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति जितनी एलपीजी लेगा उसी हिसाब से एलपीजी दी जाएगी। इसमें सहूलियत ये भी है कि आप 80-100 रु की गैस भी खरीद सकेंगे। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार की तरफ से करीब 37,000 करोड़ रुपए बतौर सिलेंडर सब्सिडी आवंटित किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है नए नियमों से सरकार को सब्सिडी पर कम खर्च करना होगा।

महंगा हो गया सिलेंडर

महंगा हो गया सिलेंडर

जुलाई में लगातार दूसरे महीने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। 1 जुलाई से दिल्ली में सिलेंडर 1 रु महंगा किया गया, जिससे इसकी कीमत अब 594 रुपये हो गई है। कोलकाता में 4.5 रु महंगा होकर ये 620.50 रु पर पहुंच गया है। मुम्बई में गैस सिलेंडर पर 3.5 रुपये बढ़े हैं और अब शहर में इसकी कीमत 594 रुपये हो गई है। चेन्नई में गैस सिलेंडर का नये रेट में 4 रुपये बढ़ाए गए हैं। चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 610.50 रुपये कर दी गई है। दिल्ली में इससे पहले जून में 14.2 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडाइज्‍ड सिलेंडर की कीमतों में 11.50 रुपये की वृद्धि की गई थी। जबकि उससे पहले मई में यह 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।

IGE : मिलेगा Natural Gas में कारोबार करके मुनाफा कमाने का मौकाIGE : मिलेगा Natural Gas में कारोबार करके मुनाफा कमाने का मौका

English summary

Gas Cylinder Rules can be changed will be able to buy gas according to need

LPG will be given according to the amount of LPG taken by any person. The convenience in this is also that you will be able to buy gas for Rs 80-100.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 17:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X