For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gas Cylinder : Free में पाने का मौका, 30 जून तक है गोल्डन चांस

|

नई दिल्ली, जून 5। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत जून 2021 में अपरिवर्तित रही। बता दें कि घरेलू और कर्मशियल दोनों लिए एलपीजी सिलेंडरों की कीमत वैश्विक कच्चे तेल की दरों और करेंसी एक्सचेंज रेट के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है। जून के लिए घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गयी।

LPG Subsidy : नहीं मिल रहे पैसे तो फटाफट करें ये काम, डायरेक्ट खाते में आएगी सब्सिडीLPG Subsidy : नहीं मिल रहे पैसे तो फटाफट करें ये काम, डायरेक्ट खाते में आएगी सब्सिडी

किस शहर में कितना रेट

किस शहर में कितना रेट

नई दिल्ली में इस समय एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत 809.00 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं कोलकाता में 835.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 809.00 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 825.00 रुपये प्रति सिलेंडर है। नवंबर तक दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम सिर्फ 594 रु था। मगर दिसंबर से इसकी कीमतें बढ़ने शुरू हुईं। फरवरी तक सिलेंडर का दाम 819 रु पर पहुंच गए। फिलहाल 1 अप्रैल से 10 रु कम होकर सिलेंडर का रेट 809 रु पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तरीके से आप लगभग मुफ्त में ही एलपीजी सिलेंडर खरीद सकते हैं। आप आराम से घर बैठे मोबाइल से सिलेंडर बुक कर सकते हैं और आपको सिलेंडर का पूरा दाम वापस मिल सकता है।

कैसे मिलेगा 800 रु तक का कैशबैक

कैसे मिलेगा 800 रु तक का कैशबैक

पेटीएम की ऑनलाइन एलपीजी गैस बुकिंग सेवा से आप कुछ ही क्लिक में अपने घर से सिलेंडर के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। अहम बात यह है कि जो ग्राहक पहली बार पेटीएम ऐप का उपयोग करके एलपीजी सिलेंडर ऑर्डर करते हैं, उन्हें 800 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। ध्यान रहे कि फिलहाल इस ऑफर की समय सीमा 30 जून, 2021 है।

किसे मिलेगा फायदा

किसे मिलेगा फायदा

800 रु के कैशबैक के चलते आपको गैस सिलेंडर लगभग फ्री में मिल सकता है। यह डील विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो पेटीएम के साथ पहली बार एलपीजी सिलेंडर बुक करते हैं। एक बार जब आप पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक करते हैं, तो आपको प्रमोशन के तहत कैशबैक स्क्रैच कार्ड प्राप्त होगा। जब आप पेटीएम से अपना पहला एलपीजी सिलेंडर बुक करेंगे तो यह डील तुरंत लागू हो जाएगी। यह प्रमोशन बेनेफिट तभी मान्य है जब आप न्यूनतम 500 रुपये का भुगतान करते हैं।

कितना मिलेगा कैशबैक

कितना मिलेगा कैशबैक

कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले स्क्रैच कार्ड खोलना होगा जो आपको अपना बिल भुगतान करने के बाद मिलेगा। कैशबैक मूल्य 10 रुपये से 800 रुपये तक हो सकता है। यानी आपको कम से कम 10 रु और अधिकतम 800 रु तक का कैशबैक मिल सकता है। आपको इस स्क्रैच कार्ड को 24 घंटों के भीतर मिलने के बाद 7 दिनों के भीतर उपयोग करना होगा वरना यह एक्सपायर समाप्त हो जाएगा।

कैसे करें बुकिंग

कैसे करें बुकिंग

- अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम मोबाइल ऐप खोलें और 'बुक गैस सिलेंडर' सेक्शन में जाएं
- अब अपनी गैस एजेंसी का चयन करें और बुकिंग के लिए आगे बढ़ने के लिए सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें
- बुकिंग से पहले सुनिश्चित करें कि आपने FIRSTLPG का प्रोमो कोड डाला है। बुकिंग के 24 घंटे के अंदर आपको कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिलेगा
- ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए इस स्क्रैच कार्ड को प्राप्त होने के 7 दिनों के भीतर उपयोग किया जाना चाहिए

English summary

Gas Cylinder Opportunity to get it for free there is a golden chance till June 30

With Paytm's online LPG gas booking service, you can order a cylinder from your home in just a few clicks. Importantly, customers who order LPG cylinders using the Paytm app for the first time will get a cashback of up to Rs.800.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X