For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Free : बच्चे की हायर एजूकेशन हो जाएगी फ्री, आज से करें ये काम

|

नई दिल्ली, अप्रैल 3। आमतौर पर जिंदगी में कई खर्च ऐसे होते हैं, जिनको टाला नहीं जा सकता है। इन्हीं में से एक खर्च होता है बच्चे की पढ़ाई का। शुरू की पढ़ाई तो मां बाप किसी तरह करा लेते हैं, लेकिन आमतौर पर हायर एजूकेशन के लिए लोगों को लोन लेना पड़ जाता है। ऐसा होने से बच्चे की पढ़ाई तो हो जाती है, लेकिन जिस बच्चे को निश्चिंत होकर नए जीवन की शुरुआत करनी हो, उसे लोन पटाने की चिंता के साथ इसकी शुरुआत करनी होती है। हालांकि इससे बचने का उपाए काफी आसान है, लेकिन कई बार किसी दिक्कत के कारण या कई बार जानकारी न होने के चलते लोग इस विकल्प पर अमल नहीं कर पाते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा अपनी हायर एजूकेशन एकदम फ्री में यानी बिना लोन के पूरी करे, तो आप यहां पर इस बात की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आइये जातने हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।

पहले जानें एजूकेशन लोन कितना भारी पड़ता है

पहले जानें एजूकेशन लोन कितना भारी पड़ता है

यह जानने से पहले कि कैसे बच्चा अपनी हायर एजेकूशन फ्री में कैसे पूरी करेगा, यह जान लें कि लोन के साथ वह कितने में पड़ेगी। यहां पर माना जा रहा है कि जब आपका बच्चा 18 साल का होगा, तो उस समय उसको हायर एजूकेशन के लिए करीब 30 लाख रुपये की जरूरत होगी। ऐसे में अगर उस समय 30 लाख रुपये का लोन 7 साल के लिए अगर 10 फीसदी ब्याज पर भी मिल जाएगा, तो जानिए आपको यह कितना भारी पड़ेगा।

एजूकेशन लोन 30 लाख रुपये

  • हर माह लोन की किस्त : 49,804 रुपये
  • 7 साल का ब्याज : 11,83,498 रुपये
  • टोटल चुकाया गया पैसा : 41,83,498 रुपये
  • इस प्रकार से आप जान सकते हैं कि बच्चे की पढ़ाई पर आपका कुल मिलाकर करीब 42 लाख रुपये का खर्च आएगा।

आइये अब जानते हैं कि कैसे बच्चे की पढ़ाई हो सकती है फ्री।

तैयार करें बच्चे की पढ़ाई का फंड

तैयार करें बच्चे की पढ़ाई का फंड

अगर आपके बच्चे का जन्म हाल ही में हुआ है, तो आपके पास करीब 18 साल हैं, और अगर मान लें कि वह 5 साल तक का हो चुका है, तो आपके पास करीब 13 साल हैं। आइये जानते हैं कि कैसे वित्तीय प्लानिंग करें कि आपके पास बच्चे की हायर एजूकेशन के लिए 30 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाए। 

नौकरी मिलने से पहले बच्चा हो जाएगा करोड़पति, ऐसे शुरू करें निवेशनौकरी मिलने से पहले बच्चा हो जाएगा करोड़पति, ऐसे शुरू करें निवेश

बच्चे के जन्म से शुरू करें निवेश

बच्चे के जन्म से शुरू करें निवेश

पहले जानते हैं कि अगर बच्चे के जन्म के समय से ही अगर निवेश शुरू किया जाए तो कितनी आसानी से 30 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है। इसके लिए म्यूचुअल फंड की सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली स्कीमों का चुनाव किया जका सकता है। इन अच्छे म्यूचुअल फंड की लिस्ट यहां पर आगे दी जाएगी। आइये अब जानते हैं कि कैसे आसानी से तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड।

ये है म्यूचुअल फंड में निवेश कर 30 लाख रुपये का फंड तैयार करने का तरीका

सभी को मालूम है कि म्यूचुअल फंड में निवेश पर काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। वैसे तो कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने 15 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है, लेकिन हम यहां पर 10 फीसदी, 12 फीसदी और 15 फीसदी के रिटर्न के हिसाब गणना करके बता रहे हैं कि आपका 30 लाख रुपये का फंड कितनी आसानी से तैयार हो जाएगा।

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 15 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

  • कितने रुपये से शुरू करें निवेश : 4000 रुपये
  • हर माह 18 साल तक जारी रखें यह निवेश
  • अगर 15 फीसदी का मिले रिटर्न : 44 लाख रुपये का फंड
  • कुल मिलाकर 18 साल में किया गया निवेश : 8.64 लाख रुपये

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 12 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

  • कितने रुपये से शुरू करें निवेश : 4000 रुपये
  • हर माह 18 साल तक जारी रखें यह निवेश
  • अगर 12 फीसदी का मिले रिटर्न : 30 लाख रुपये का फंड
  • कुल मिलाकर 18 साल में किया गया निवेश : 8.64 लाख रुपये

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 10 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

  • कितने रुपये से शुरू करें निवेश : 4000 रुपये
  • हर माह 18 साल तक जारी रखें यह निवेश
  • अगर 10 फीसदी का मिले रिटर्न : 24 लाख रुपये का फंड
  • कुल मिलाकर 18 साल में किया गया निवेश : 8.64 लाख रुपये

जैसा कि दिख रहा है कि अगर 10 फीसदी का रिटर्न मिला तो आपके पास 30 लाख रुपये की जगह 24 लाख रुपये का ही फंड तैयार होगा। ऐसे में अगर आपको लगता है कि 10 फीसदी ही रिटर्न मिल पाएगा तो आप 4000 रुपये की जगह 5000 रुपये महीने का निवेश कर सकते हैं। इससे आपके पास 18 साल में तैयार हो जाएगा 30 लाख रुपये का फंड। हालांकि आपका निवेश बढ़कर इन 18 साल में 10.80 लाख रुपये का होगा।
अब जानिए 5 साल तक के बच्चे की हायर एजूकेशन के लिए कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड।

आइये अब जानते हैं कि 13 साल में कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

आइये अब जानते हैं कि 13 साल में कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 15 फीसदी का रिटर्न दे तो कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

  • कितने रुपये से शुरू करें निवेश : 8000 रुपये
  • हर माह 13 साल तक जारी रखें यह निवेश
  • अगर 15 फीसदी का मिले रिटर्न : 38 लाख रुपये का फंड
  • कुल मिलाकर 13 साल में किया गया निवेश : 12.48 लाख रुपये

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 12 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

  • कितने रुपये से शुरू करें निवेश : 8000 रुपये
  • हर माह 13 साल तक जारी रखें यह निवेश
  • अगर 12 फीसदी का मिले रिटर्न : 30 लाख रुपये का फंड
  • कुल मिलाकर 13 साल में किया गया निवेश : 12.48 लाख रुपये

म्यूचुअल फंड स्कीम अगर 10 फीसदी का रिटर्न दे तेा कैसे तैयार होगा 30 लाख रुपये का फंड

  • कितने रुपये से शुरू करें निवेश : 8000 रुपये
  • हर माह 13 साल तक जारी रखें यह निवेश
  • अगर 10 फीसदी का मिले रिटर्न : 25 लाख रुपये का फंड
  • कुल मिलाकर 13 साल में किया गया निवेश : 12.48 लाख रुपये

जैसा कि दिख रहा है कि अगर 10 फीसदी का रिटर्न मिला तो आपके पास 30 लाख रुपये की जगह 25 लाख रुपये का ही फंड तैयार होगा। ऐसे में अगर आपको लगता है कि 10 फीसदी ही रिटर्न मिल पाएगा तो आप 8000 रुपये की जगह 10,000 रुपये महीने का निवेश कर सकते हैं। इससे आपके पास 13 साल में तैयार हो जाएगा 32 लाख रुपये का फंड। हालांकि आपका निवेश बढ़कर इन 13 साल में 15.60 लाख रुपये का होगा।

बच्चा हो जाएगा करोड़पति, जानिए प्लानिंगबच्चा हो जाएगा करोड़पति, जानिए प्लानिंग

जानिए एजूकेशन लोन से कितना ज्यादा होगा फायदा

जानिए एजूकेशन लोन से कितना ज्यादा होगा फायदा

जैसा कि ऊपर बताया गया था कि अगर 30 लाख रुपये का एजूकेशन लोन 7 साल के लिए लिया जाता है, तो आपको करीब 42 लाख रुपये का भुगतान मूलधन और ब्याज मिलाकर करना होगा। वहीं अगर आप 18 साल तक निवेश करके 30 लाख रुपये का फंड तैयार करते हैं, तो आपको करीब 8.64 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा। वहीं अगर यह फंड 13 साल में तैयार करना है तो आपको करीब 12.48 लाख रुपये का निवेश करना होगा। यानी किसी भी प्रकार से आप यह फंड तैयार करें आपको यह काफी सस्ता पड़ेगा। बल्कि कहा जा सकता है बच्चे के हायर एजूकेशन के समय आप पर उसकी पढ़ाई का बोझ नहीं आएगा और वह एक तरह से फ्री जैसी ही हो जाएगी।

अब जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों के नाम और उनका रिटर्न।

ये हैं टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

ये हैं टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

एजूकेशन लोन से बचने के लिए अगर म्यूचअल फंड स्कीम में अगर निवेश किया जाता है, तो यहां पर काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। अगर बीते 5 साल का म्यूचअल फंड स्कीम का रिटर्न देखा जाए तो इन स्कीमों ने औसतन हर साल करीब 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर म्यूचअल फंड स्कीम में पैसा जमा करके बच्चे की पढ़ाई के लिए फंड तैयार किया जाए तो जरूरत से ज्यादा ही फंड तैयार हो जाएगा।

ये हैं टॉप 10 म्यूचअल फंड स्कीम

  1. क्वांट मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 23.10 प्रतिशत
  2. एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 22.45 प्रतिशत
  3. एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 21.81 प्रतिशत
  4. निप्पॉन इंड स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 21.25 प्रतिशत
  5. एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 20.84 प्रतिशत
  6. पीजीआईएम इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 20.49 प्रतिशत
  7. कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 20.44 प्रतिशत
  8. एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 18.25 प्रतिशत
  9. इनवेस्को इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 17.55 प्रतिशत
  10. कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम : 16.90 प्रतिशत

नोट : इन सभी म्यूचअल फंड स्कीम की रिटर्न की गणना 3 अप्रैल 2022 की एनएवी के आधार पर की गई है। 

English summary

Free higher education How to create a fund of 30 lakh rupees in 18 years through mutual funds

If you start investing in mutual funds at the time of the child's birth or till he is 5 years old, then the child's higher education can be done absolutely free.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X