For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्री-फ्री-फ्री : Air Asia लाई धमाकेदार ऑफर, दे रही 50 लाख मुफ्त फ्लाइट सीटें

|

नई दिल्ली, सितंबर 20। पहले के मुकाबले कोविड -19 मामले काफी कम आ रहे हैं। इसी के साथ फ्लाइट यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एयरलाइंस ने भी इसी बात का फायदा उठाते हुए पहले की तरह कारोबार फिर से शुरू कर दिया है। इसी बीच आसमान में अपनी वापसी का जश्न मनाने के लिए, एशिया की कम किराए वाली कंपनी एयरएशिया यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी 50 लाख मुफ्त सीटों की पेशकश कर रही है। ये ऑफर 25 सितंबर तक चालू है। आगे जानिए बाकी डिटेल।

 

दिल्ली में किसे मिलेगी Free बिजली किसे नहीं, जानिए नया नियमदिल्ली में किसे मिलेगी Free बिजली किसे नहीं, जानिए नया नियम

सबसे बड़ी मुफ्त सीट सेल

सबसे बड़ी मुफ्त सीट सेल

एयरएशिया ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी मुफ्त सीट सेल पेश की है। इस मौके पर कंपनी ने कहा कि यह सेल सोमवार, 19 सितंबर को शुरू हुई और रविवार 25 सितंबर को समाप्त होगी। यानी आपके पास आज के बाद भी 5 दिन हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। 25 सितंबर तक आप आसियान (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम) और उसके अलावा भी कई देशों की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट डील्स प्राप्त कर सकते हैं।

कब मिलेगा यात्रा का मौका

कब मिलेगा यात्रा का मौका

ध्यान रहे कि ऑफर के तहत आपको 1 जनवरी 2023 और 28 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा का मौका मिलेगा। आप एयर एशिया सुपर ऐप या वेबसाइट पर 'फ्लाइट्स' आइकन पर क्लिक करके फ्री फ्लाइट सीट हासिल कर सकते हैं।

इन डेस्टिनेशंस के लिए ऑफर
 

इन डेस्टिनेशंस के लिए ऑफर

50 लाख सीटों की मुफ्त सेल की पेशकश आसियान में कई लोकप्रिय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर उपलब्ध है। इसमें बैंकॉक (सुवर्णभूमि) से क्राबी और फुकेत के लिए सीधी उड़ान, साथ ही बैंकॉक (डॉन मुएंग) से चियांग माई, सकोन नाकोर्न, नकोर्न श्रीथमरत, क्राबी, फुकेत, न्हा ट्रांग, लुआंग प्राबांग, मांडले, नोम पेन्ह, पिनांग और कई अन्य जगहों के लिए सीधी उड़ानें शामिल हैं।

यात्रियों को धन्यवाद

यात्रियों को धन्यवाद

कंपनी ने अपने वफादार यात्रियों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने अब तक के सबसे बड़े मुफ़्त सीट्स अभियान के लिए कंपनी को सराहा है। बता दें कि एयरएशिया के ग्रुप चीफ कमर्शियल ऑफिसर कैरन चैन के मुताबिक न केवल कंपनी ने अपने कई पसंदीदा रूटों को फिर से शुरू किया है, बल्कि अधिक वैल्यू और पसंद के लिए नए और रोमांचक रूट भी शुरू किए हैं।

ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा

ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा

कैरन चैन के मुताबिक यह अतिरिक्त स्पेशल सेल कंपनी के 21वें जन्मदिन और दुनिया भर में कोविड प्रतिबंधों को धीरे-धीरे फिर से खोलने के लिए पेश की गयी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस सेल का लाभ उठाने प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने हवाई यात्रा को सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता जताई। एयरएशिया 25 देशों में फैले 165 से अधिक गंतव्यों के लिए निर्धारित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है। इसकी सहयोगी एयरलाइंस थाई एयरएशिया, इंडोनेशिया एयरएशिया, फिलीपींस एयरएशिया और एयरएशिया इंडिया के बैंकॉक-डॉन मुएंग, जकार्ता-सोकेरनो-हट्टा, मनीला-निनॉय एक्विनो और बैंगलोर-केम्पेगौड़ा हवाई अड्डों में बेस हैं, जबकि इसकी सिस्टर-एयरलाइन, एयरएशिया एक्स, लंबी दूरी के मार्गों पर ध्यान देती है। एयरएशिया का पंजीकृत कार्यालय पेटलिंग जया, सेलांगोर में है जबकि इसका प्रधान कार्यालय कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर है। ये एक लो-फेयर एयरलाइन है।

English summary

Free Free Free Air Asia brings exciting offers giving 50 lakh free flight seats

AirAsia has introduced its biggest ever free seat sale. On this occasion, the company said that this sale started on Monday, September 19 and will end on Sunday, September 25. That means you still have 5 days after today.
Story first published: Tuesday, September 20, 2022, 19:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X