For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Franklin India Prima Fund : समय तो लिया, मगर बना दिया 13 करोड़ रु का मालिक

|

Franklin India Prima Fund : फ्रेंकलिन इंडिया प्राइमा फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। ये खास कर मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है। इस फंड ने मिड कैप शेयरों में 65 फीसदी निवेश किया हुआ है। इसीलिए इसे मिड-कैप फंड के तौर पर पहचान मिली हुई है। इस फंड को 29 साल पहले 1 दिसंबर 1993 को शुरू किया गया था। खास बात यह है कि फ्रेंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने पिछले 20 वर्षों में हर साल लगातार डिविडेंड दिया है। यह उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में तगड़ा फंड बनाना चाहते हैं या रिटायरमेंट के लिए बचत करना चाहते हैं।

Mutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेलMutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेल

इन लोगों के लिए भी बेहतर

इन लोगों के लिए भी बेहतर

ये फंड उन लोगों के लिए भी बेहतर है जो फ्यूचर में बच्चों की शिक्षा या शादी के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं और फंड में कम से कम पांच वर्षों के लिए निवेश कर सकते हैं। लंबे समय में इस फंड ने एसआईपी के जरिए बेहतर रिटर्न दिया है। इसने शुरुआत से अब तक 19.05 फीसदी का सीएजीआर दिया है।

1 और 3 साल का रिटर्न

1 और 3 साल का रिटर्न

पिछले एक साल में फंड ने 13.36 फीसदी का रिटर्न दिया है। इससे अगर किसी ने एक साल में 10,000 रु की मासिक एसआईपी की होती तो उसकी कुल निवेश राशि 1.20 लाख रु से बढ़ कर 1.28 लाख रु हो गयी होती। यानी 1.20 लाख रु का निवेश और 8 हजार रु का फायदा। इसी तरह 10,000 रु की मासिक एसआईपी से पिछले तीन वर्षों में 3.60 लाख रु का कुल निवेश होता, जबकि रिटर्न के साथ ये राशि होती 4.92 लाख रु। इस दौरान फंड ने 21.39 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है।

5 और 7 साल का रिटर्न

5 और 7 साल का रिटर्न

पिछले पांच वर्षों सालों में फंड ने 15.56 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है। इससे 5 सालों में 10,000 रु की मासिक एसआईपी से आपका कुल निवेश 6 लाख रु होता, मगर रिटर्न के साथ यह रकम बढ़ कर 8.85 लाख रु हो जाता। वहीं पिछले 7 वर्षों में फंड ने 13.82 फीसदी का वार्षिक रिटर्न जनरेट किया। इसलिए 10,000 रु की मासिक एसआईपी से कुल 8.40 लाख रु का निवेश 13.74 लाख रु हो जाता।

10 और 15 साल का रिटर्न

10 और 15 साल का रिटर्न

पिछले 10 वर्षों में फंड ने 15.59 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है। इसलिए 10,000 रु की मासिक एसआईपी से आपके कुल 12 लाख रु का निवेश 27.15 लाख रु में बदल जाता। वहीं पिछले 15 वर्षों में फंड ने 16.57 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है। इसलिए 10,000 रु की मासिक एसआईपी से आपका कुल 18 लाख रु का निवेश 70.70 लाख रु बन जाता।

शुरुआत से अब तक रिटर्न

शुरुआत से अब तक रिटर्न

शुरुआत के बाद से अब तक देखें तो फंड ने 20.06 फीसदी का वार्षिक रिटर्न जनरेट किया है। इससे अगर किसी ने फंड की शुरुआत से अब तक 10,000 रु की मासिक एसआईपी की होती है तो उसका कुल निवेश होता 34.70 लाख रु, जबकि रिटर्न के साथ यह रकम होती 13 करोड़ रु। फिलहाल फंड का मैनेजमेंट आर जानकीरमन और अखिल कल्लूरी और संदीप मनम द्वारा किया जा रहा है।

English summary

Franklin India Prima Fund Took time but made owner of Rs 13 crore

Franklin India Prima Fund has consistently paid dividend every year for the last 20 years. It is better for investors who want to build a strong corpus over the long term or want to save for retirement.
Story first published: Wednesday, November 23, 2022, 15:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X