For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani Enterprises का FPO आज खुला, जानिए कमाई का मौका

|
Adani Enterprises का FPO आज खुला, जानिए कमाई का मौका

Adani Enterprises FPO : आज यानी शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेस का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह एफपीओ 31 जनवरी 2023 को बंद हो जायेगा। इसके लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड की बात करें, तो यह 3,112-3,276 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एफपीओ में रिटेल शेयरहोल्डर्स को 35 प्रतिशत रिजर्वेशन है और 64 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो निवेशक है। यह कम से कम 4 शेयरों की लॉट और उसके बाद 4 के मल्टीपल में बिड को लगा सकते है। अडानी समूह की कंपनी भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास के अभी तक के सबसे बड़े एफपीओ के माध्यम से 20 हजार करोड़ रु जुटने की योजना पर काम कर रही है।

ऐतिहासिक दिन : आज से शेयर बाजार में T+1 लागू, जानिए मतलबऐतिहासिक दिन : आज से शेयर बाजार में T+1 लागू, जानिए मतलब

फंड का इस्तेमाल किसमें होगा

फंड का इस्तेमाल किसमें होगा

यह जो फंड है। इस फंड को ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम के प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जायेगा। इसके साथ ही कुछ मौजूदा एयरपोर्ट में सुधार और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में उपयोग किया जाएगा। कंपनी की तरफ से 25 जनवरी को कहा गया था। कि उसने एंकर निवेशकों से करीब 6 हजार करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

एक्सपर्ट क्या कहते हैं

एक्सपर्ट क्या कहते हैं

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड ( इक्विटी बाजार) गिरीश सोदानी की तरफ से कहा गया है कि जो रिटेल निवेशक है। उनके लिए यह सस्ते रेट में शेयर खरीदने के लिए यह एक बेहद शानदार मौका हैं। अतीत में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा रहा है। कंपनी काफी तेजी से नए बिजनेस की ओर बढ़ रही है। अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रही है।

Gautam Adani के शेयरों में भारी गिरावट, Market में मच गया बवाल | Hindenburg Research | Good Returns
अन्य एक्सपर्ट क्या कहते हैं

अन्य एक्सपर्ट क्या कहते हैं

आसित सी. मेहता एफएस ने भी इश्यू के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, जो अडानी एंटरप्राइजेस हैं। यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए पूंजी जुटाने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है। वित्तीय मोर्चे पर फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के दौरान उसकी टॉपलाइन ग्रोथ है। यह 20 प्रतिशत सीएजीआर दर से बढ़ी है। वहीं, आशिका रिसर्च की तरफ से कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-21 के बीच कंपनी का जो औसत रिटर्न ऑन इक्विटी 5 प्रतिशत बना हुआ हैं

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

FPO of Adani Enterprises opens today know the earning opportunity

Today i.e. on Friday, January 27, 2023, the Follow-on Public Offer (FPO) of Adani Enterprises has opened for subscription and this FPO will close on January 31, 2023.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X