For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रणव मुखर्जी आर्थिक बदलावों से खुश, कहा जीडीपी को चिंतित नहीं

|

कोलकाता। देश की जीडीपी को लेकर मच रही हायतौबा के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वह इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। ध्यान रहे कि राष्ट्रपति बनने के पूर्व मुखजी देश के वित्तमंत्री भी रह चुके हैं। उनको देश का एक बहुत ही सफल वित्तमंत्री माना जाता है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मानना है कि अर्थव्यवस्था में आए स्लोडाउन से चिंतित नहीं, बल्कि कुछ चीजें ऐसी हो रही हैं, जिनका अर्थव्यवस्था पर असर अब दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस कारण किसी को घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

प्रणव मुखर्जी आर्थिक बदलावों से खुश, कहा GDP को चिंतित नहीं

जानिए बैंकों को लेकर क्या कहा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन को सही कदम बताते हुए कहा कि अगर सरकार बैंकों में पूंजी डाल रही है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। श्री मुखर्जी यहां भारतीय सांख्यिकी संस्थान के एक कार्यक्रम में बाले रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में जीडीपी ग्रोथ में गिरावट से मैं चिंतित नहीं हूं। कुछ चीजें हो रही हैं, जिनका असर देखने को मिल रहा है। बैंकिंग सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि 2008 के आर्थिक संकट के दौरान बैंकों ने मजबूती दिखाई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं वित्त मंत्री थी और किसी भी बैंक ने पैसों की मांग नहीं की थी। लेकिन अब बैंकों में बड़े पैमाने पर पूंजी की जरूरत है, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

लोकतंत्र में संवाद जरूरी बताया

वहीं पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में डेटा की विश्वनीयता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुखर्जी ने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो इसके विपरीत असर देखने को मिलते हैं। योजना आयोग को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि नीति आयोग भी उसकी कुछ नीतियों को आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन : ये हैं 10,000 रुपये तक के टॉप 5 फोन

English summary

Former President Pranab Mukherjee praised the changes in the economy

Former President Pranab Mukherjee said that I am not worried about the decline in GDP, because some good changes are also taking place in the economy.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X