For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भूल जाओ FD, ये 5 बैंक जो सेविंग खाते में दे रहे तगड़ा ब्याज

|

Saving Account : किसी भी महामारी या संकट जैसे अनिश्चित वक्त के दौरान तरलता और आपात स्थितियों के लिए हमे अपने बचत का एक हिस्सा अपने बचत खातों में रखना चाहिए। अगर हम बचत खाते में पैसे रखते हैं, तो फिर उस पर हमें ब्याज भी मिलता हैं। गिरती ब्याज दरों के बीच, जो स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं वो उच्च ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। आज हम आपको 5 स्मॉल फाइनेस बैंक और निजी बैंक के बारे में बता रहे हैं जो बचत खाते में बेहतर ब्याज दरें दे रहें हैं।

भूल जाओ FD, ये 5 बैंक जो सेविंग खाते में दे रहे तगड़ा ब्याज

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

बैंक बाजार के अनुसार, जो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते में 7 प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा हैं। इसमें न्यूनतम बैलेंस हैं उसमें 2 से 5 हजार रूपये की जरुरत होती हैं।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। अपने ग्राहकों को 7 प्रतिशत ब्याज दर की बचत खाते पर पेशकश कर रहा हैं।

भूल जाओ FD, ये 5 बैंक जो सेविंग खाते में दे रहे तगड़ा ब्याज

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को बचत खाते पर 7 प्रतिशत तक की ब्याज दर पेश कर रहा हैं। इसमें औसत मासिक शेष राशि की बात करते हैं तो इसमें 2500 रुपए से लेकर 10000 रूपये की जरूरत होती हैं।

डीसीबी बैंक

बचत खातों पर डीसीबी बैंक 6.75 प्रतिशत तक ब्याज प्रदान करता हैं। इस बैंक में न्यूनतम बैलेंस 2500 रुपए से लेकर 10000 रूपये तक हैं।

भूल जाओ FD, ये 5 बैंक जो सेविंग खाते में दे रहे तगड़ा ब्याज

आरबीएल बैंक

अगर हम आरबीएल की बात करें, तो यह बैंक बचत खाते पर 6.25 प्रतिशत तक की ब्याज की दरें पेश कर रहा हैं। न्यूनतम बैलेंस 2500 रुपए से लेकर 5000 रूपये तक हैं।

इन आंकड़ों को बैंक बाजार ने 16 फरवरी 2022 को संकलित किया हैं। जिन बैंक की वेबसाइट अपने डाटा का विज्ञापन नही करती हैं। उन पर विचार नहीं किया जाता हैं। मूल बचत बैंक जमा और रेगुलर सेविंग अकाउंट खाते को छोड़कर न्यूनतम शेष राशि की जो जरुरते होती है उस पर विचार नहीं किया जाता हैं।

गोवर्धन पूजा : जानिए कैसे गाय आपको बना सकती है अमीरगोवर्धन पूजा : जानिए कैसे गाय आपको बना सकती है अमीर

Read more about: saving सेविंग
English summary

Forget FD these 5 banks which are giving strong interest in savings account

For liquidity for uncertain times like any pandemic or crisis and for emergencies, we should keep a part of our savings in our savings accounts. If we keep money in savings account, then we also get interest on it
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?