For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Focused Mutual Fund : मिली है 4 स्टार रेटिंग, पैसा रहेगा सेफ, रिटर्न भी रहा शानदार

|

नई दिल्ली, जुलाई 4। इक्विटी मार्केट के अलावा, भारतीय निवेशक अब कम समय में उच्च रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड और एसआईपी पर काफी ध्यान दे रहे हैं। इस समय देश में मुद्रास्फीति की दर बहुत अधिक है, इसलिए निवेशक अब अपनी इनकम से मुद्रास्फीति की दर को मात देने की उम्मीद के साथ ऐसा कर रहे हैं। कई तरह के फंड और कई स्कीमें इसी तरह का रिटर्न दे चुकी हैं। यहां हम एक फोकस्ड फंड पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिसने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : डेली 333 रु के बन गए 21.7 लाख रु का फंड, ये है स्कीमMutual Fund : डेली 333 रु के बन गए 21.7 लाख रु का फंड, ये है स्कीम

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ

इस फोकस्ड इक्विटी फंड ने लंबी अवधि में एसआईपी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले 1 साल में एसआईपी रिटर्न (एब्सॉल्यूट रिटर्न) 2.36 फीसदी रहा है। वहीं पिछले 2 वर्षों में इसने 25.95 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम का पिछले 3 वर्षों का रिटर्न 39.15% रिटर्न रहा है। ये फंड पिछले 5 वर्षों में 43.33 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

एसआईपी रिटर्न चेक करें

एसआईपी रिटर्न चेक करें

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड के एसआईपी का वार्षिक रिटर्न पिछले 2 वर्षों में 23.93 फीसदी और पिछले 3 वर्षों में 22.67 फीसदी रहा है। वैसे पिछले एक साल में भारतीय इक्विटी बाजार में बहुत तेजी नहीं आई, इसलिए पिछले 1 साल में इस फंड का सालाना रिटर्न 4.39 फीसदी रहा है। पर जिस तरह से पिछले एक साल में कई फंड तेजी से गिरे हैं उस हिसाब से इस म्यूचुअल फंड ने छोटी अवधि में भी अच्छा रिटर्न दिया है।

2 साल में 80 फीसदी फायदा

2 साल में 80 फीसदी फायदा

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड का म्यूचुअल फंड रिटर्न पिछले दो साल में बेहतर रहा है। पिछले 1 साल में यह 15.86 फीसदी और यह पिछले 2 साल में 80.42 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पिछले 3 साल में इसने 43.65 फीसदी और पिछले 5 साल में 58.41 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षों में, एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड का वार्षिक रिटर्न 34.32% रहा, जो कि कैटेगरी के औसत 25.46 फीसदी से काफी अधिक है। इसके अलावा पिछले 3 वर्षों में, इसका वार्षिक रिटर्न 12.81% पर है, जो कि कैटेगरी के औसत 12.84% से थोड़ा अधिक है। बता दें कि यह रिटर्न 29 जून तक के हैं।

कितनी है एनएवी

कितनी है एनएवी

यह एक फोकस्ड कैप म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश विकल्प है जिसकी एनएवी 121.66 रु की है। इस फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1439.84 करोड़ रुपये है। हालांकि, फंड का एक्सपेंस रेशियो (ईआर) 0.99% है, जो ईआर कैटेगरी एवरेज 0.89% से थोड़ा अधिक है। ये आपकी प्रोफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है। ईआर एक म्यूचुअल फंड या एसआईपी ओनर होने की लागत है, जिसे म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा फंड के प्रबंधन के लिए रिटेल निवेशकों से लिया जाएगा।

मिली है 4 स्टार रेटिंग

मिली है 4 स्टार रेटिंग

इस म्यूचुअल फंड एसआईपी को रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा 4 स्टार के साथ बेस्ट रेटिंग दी गई है। फंड की टॉप 10 इक्विटी होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड शामिल हैं।

English summary

Focused Mutual Fund Received 4 star rating money will be safe returns are also great

It has given 25.95 per cent return in the last 2 years, while the scheme has given 39.15% returns for the last 3 years. This fund has given 43.33% return in last 5 years.
Story first published: Monday, July 4, 2022, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X