iPhone 13 और AirPods 2 सस्ता खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

Flipkart Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट पर आज से Big saving days सेल की शुरूआत हुई है। साल के अंत में Flipkart Big Savings Days Sale भारतीय लोगों के लिए बेहद खास है। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स पहले से ही इस खास सेल का लाभ उठा रहे हैं। आज से Flipkart Big Savings Days Sale की शुरूआत हो रही है। यह सेल 21 दिसंबर तक लाइव रहेगा। सेल में इलेक्ट्रानिक्स प्रॉडक्ट से लेकर क्लोथिंग तक पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
आधी कीमत में Smart TV लेने का मौका, जानिए कहां से

बैंक ऑफर की है बहार
फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग्स डे सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, ईयर बड जैसे इलेक्ट्रॉनिक समानों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। लोगों को बैकं के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक डिस्काउंट के माध्यम से आप ऐपल का प्रीमियम आईफोन और सेकंड जनरेशन एयरपॉड (AirPods-2nd generation) को कम दान पर अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लाइव सेल में SBI और Kotak Bank के कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी कनरे वाले ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए हम ऐपल प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।

iPhone 13 पर है ऑफर
ऐपल ने पिछले ही साल iPhone 13 लॉन्च किया था। एप्पल 13 की ओरीजनल प्राइस 69,900 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 13 को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन 13 लाल, नीला, ऑलिव, हरा, सफेद, पिंक और ब्लैक कलर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अगर आप आईफोन 13 को SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको बैंक डिस्काउंट भी मिलता है। एक्सिस बैंक का कार्ड यूज करके खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। आईफोन 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी है। इस ऑफर की मदद से 17,500 रुपये की बेहद कम कीमत में iPhone 13 को खरीदा जा सकता है। एक्चेंज ऑफर पर पुराने फोन बदलने की कुछ शर्ते हैं। इसके लिए आपको एक्चेंज के शर्तों को ठीक से जानना होगा।

ऐपल के AirPods पर भी है सेल
ऐपल के AirPods दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोड माने जाते हैं। एप्पल के इस प्रॉडक्ट की ओरीजनल कीमत 14,100 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट के सेल के दौरान एप्पल के AirPods को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी ग्राहक ईयरपॉड पर 5,000 रुपये की बचत कर सकता है।
नोट : यहां पर रेट इन साइटों से रीयल टाइम पर लिए गए हैं। खरीदारी से पहले एक बार चेक जरूर कर लें।