For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : 2 लाख रु से ज्यादा ब्याज कमाने की ट्रिक, इतना लगेगा समय

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 13। डीआईसीजीसी बैंक में आपके 5 लाख रुपये तक की जमा पर गारंटी देता है। यानी सुरक्षा के साथ-साथ रिटर्न की निश्चित दर की बात आती है, तो निवेश के लिए एफडी बढ़िया रहेगी। बल्कि डेब्ट निवेशकों के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है। मगर एफडी में निवेश करने से पहले हमेशा अपनी एफडी पर मिल रही उच्चतम ब्याज दरों की तलाश करनी चाहिए। यानी आपको रिसर्च करनी चाहिए कि कहां सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है। एफडी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी अवधि के लिए होती है। आपको जिस अवधि के लिए निवेश करना है, उसी अवधि के लिए सर्वाधिक ब्याज दर वाला विकल्प देख लें। हम यहां आपको 3 साल की एफडी पर मिल रही सबसे अधिक ब्याज दर वाले बैंकों की डिटेल देंगे। साथ ही जानेंगे कि आप कैसे 3 साल में 2 लाख रु से ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं।

 

FD : 1 साल में 67500 रु तक का ब्याज, जानिए कितना करना होगा निवेशFD : 1 साल में 67500 रु तक का ब्याज, जानिए कितना करना होगा निवेश

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल या 3 साल से कम में मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर आम जनता को 6.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 प्रतिशत का उच्चतम रिटर्न दे रहा।

ऐसा मिलेगा 2 लाख रु से ज्यादा का ब्याज

ऐसा मिलेगा 2 लाख रु से ज्यादा का ब्याज

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में एक साथ 3 साल के लिए 10 लाख रु की एफडी कराए तो उसे मैच्योरिटी 2.40 लाख रु से अधिक का ब्याज मिलेगा। इस तरह उसकी कुल मैच्योरिटी राशि 12.40 लाख रु से ज्यादा होगी।

जानिए बैंक की ब्याज दरें
 

जानिए बैंक की ब्याज दरें

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में वर्तमान में 7-14 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 2.50 फीसदी और सीनीयर सिटीजन को 3.00 फीसदी ब्याज मिलता है। 15-60 दिनों के लिए ये ब्याज दरें 3 फीसदी और 3.5 फीसदी हैं। 91-180 दिनों के लिए 4.5 फीसदी और 5 फीसदी, 181-364 दिनों के लिए 5.5 फीसदी और 6 फीसदी और 1 साल पर 6.25 फीसदी और 6.75 फीसदी हैं।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में वर्तमान में 7-45 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 3 फीसदी और सीनीयर सिटीजन को 3.50 फीसदी ब्याज मिलता है। 46-90 दिनों के लिए ये ब्याज दरें 3.25 फीसदी और 3.75 फीसदी हैं। 181-364 दिनों के लिए 5 फीसदी और 5.5 फीसदी, 12-21 महीनों के लिए 5.6 फीसदी और 6.10 फीसदी और 18-24 महीनों 6 फीसदी और 6.5 फीसदी हैं। वहीं 24 से 36 महीनों पर 6.25 फीसदी और 6.75 फीसदी है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 वर्ष की जमा राशि पर आम जनता को 6 फीसदी तक और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। इस बैंक में 7-29 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 2.90 फीसदी और सीनीयर सिटीजन को 3.40 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 30-89 दिनों के लिए ये ब्याज दरें 3.50 फीसदी और 4 फीसदी रखी गयी हैं। 90-179 दिनों के लिए ब्याज दरें 4.25 फीसदी और 4.75 फीसदी, 180-364 दिनों के लिए 4.75 फीसदी और 5.25 फीसदी और 1 साल पर 6.00 फीसदी और 6.50 फीसदी हैं। वहीं 2 से 3 साल पर ब्याज दरें 6.5 फीसदी और 7 फीसदी हैं।

English summary

Fixed deposit Trick to earn more than Rs 2 lakh interest it will take so much time

North East Small Finance Bank is offering the highest return of 6.75 per cent for general public and 7.25 per cent for senior citizens on deposits of less than Rs 2 crore maturing in 3 years or less than 3 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X