For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हो गया कमाल : भारत के इस शहर में खुला पहला Gold ATM, कार्ड से खरीदिए सोने के सिक्के

|
भारत में खुला पहला Gold ATM, निकलेंगे सोने के सिक्के

India's First Gold ATM : अकसर आपको एटीएम से कैश निकालने की जरूरत पड़ती होगी। इसके लिए आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए एटीएम पर जाते हैं और कैश निकाल लेते हैं। पर यदि एटीएम मशीन से कैश के बजाय सोने के सिक्के निकलने लगें तो कैसा रहेगा? हैरानी हुई तो बता दें कि भारत में पहला गोल्ड एटीएम चालू हो गया है। देश का पहला गोल्ड एटीएम हैदराबाद में खुला है। यह ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) काफी अलग है। क्योंकि इससे कैश नहीं, बल्कि सोने के सिक्के निकलेंगे। आगे जानिए किस कंपनी ने यह शुरुआत की है। साथ ही आगे उसका क्या प्लान है।

ATM पर मिलता है 5 लाख रु का फायदा, पर ये शर्तें पूरा करना जरूरीATM पर मिलता है 5 लाख रु का फायदा, पर ये शर्तें पूरा करना जरूरी

किसने खोला पहला गोल्ड एटीएम

किसने खोला पहला गोल्ड एटीएम

बेगमपेट के रघुपति चैंबर्स में भारत में पहला गोल्ड एटीएम खुल गया है। आप इस एटीएम से शुद्ध सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा। गौरतलब है कि गोल्डसिक्का (सोने के खरीदारों के लिए ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर) ने हैदराबाद स्थित फर्म ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज की मदद से बेगमपेट में अपने पहले गोल्ड एटीएम की शुरुआत कर दी है।

दुनिया का पहला खास एटीएम

दुनिया का पहला खास एटीएम

इसे भारत में पहला गोल्ड एटीएम होने का खिताब मिला है। साथ ही यह दुनिया भर में पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम भी है। गोल्ड्सिक्का के सीईओ हैं सी. तरुज। वे कहते हैं कि ग्राहक इस एटीएम का उपयोग करके 0.5 ग्राम से 100 ग्राम तक सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। वे विभिन्न मात्रा में अपने लिए गोल्ड कॉइन चुन सकते हैं। इसके लिए वे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

मिलेगा एक दम खरा सोना

मिलेगा एक दम खरा सोना

तरुज के अनुसार कीमतों को एटीएम स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा। इससे यह ग्राहकों के लिए पारदर्शी और स्पष्ट हो जाता है। जहां तक शुद्धता की बात है तो सिक्के आपको 999 प्योरिटी में मिलेंगे और वो भी प्रमाणित टैम्पर प्रूफ पैक में। उनकी कंपनी का हवाई अड्डे के अलावा वारंगल, करीमनगर और हैदराबाद के प्राचीन शहर में तीन मशीनों को पेश करने का इरादा है। तरुज के मुताबिक, अगले दो सालों में पूरे भारत में इस तरह की 3,000 मशीनें लगाई जाएंगी।

कौन कौन रहा उद्घाटन समारोह में
तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मा रेड्डी, साथ ही गोल्ड्सिका की अध्यक्षा अंबिका बर्मन, ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज के सीईओ पी. विनोद कुमार और टी-हब के सीईओ एम. श्रीनिवास राव ने गोल्ड एटीएम लॉन्चिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। गोल्ड एटीएम सेंटर की स्थापना तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मारेड्डी ने की थी।

24 घंटे मिलेंगे सोने के सिक्के

24 घंटे मिलेंगे सोने के सिक्के

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ग्राहक 0.5 से 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीद सकते हैं और उनकी शुद्धता और वजन की पुष्टि करने वाला एक प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह गोल्ड एटीएम 24 घंटे उपलब्ध रहेगा, यानी ग्राहक जब चाहे तब एटीएम पर जाकर गोल्ड कॉइन खरीद सकता है। गोल्ड एटीएम गुलजार हाउस, सिकंदराबाद और हैदराबाद के एबिड्स के साथ-साथ पेद्दापल्ली, करीमनगर में स्थापित किए जाएंगे। यानी कंपनी और भी जगहों पर जल्दी ही ऐसे एटीएम स्थापित करेगी।

English summary

First Gold ATM in hyderabad buy gold coin with cards

How would it be if the ATM machine dispensed gold coins instead of cash? If you are surprised, then tell that the first gold ATM has become operational in India. Country's first Gold ATM opened in Hyderabad.
Story first published: Monday, December 5, 2022, 15:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X