For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget के बाद वित्त मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये रहीं मुख्य बातें

|

बजट के बाद वित्त मंत्री ने की PC, ये हैं मुख्य बातें
FM Press Conference after Budget : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। ये उनका पांचवां बजट रहा, जो कि मोदी सरकार के मौजूदा दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट भी रहा। बजट में कई बड़े ऐलान किए गए। कई सेक्टरों को काफी राहत दी गयी, जिनमें एमएसएमई शामिल है। इसके बाद वित्त मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) को संबोधित किया। पीसी में उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण और पर्यटन पर अधिक जोर रहा। उन्होंने फिनटेक, औद्योगीकरण और डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के तौर पर देखे की भी बात कही।

Budget 2023 : कितने बजे से होगा बजट का लाइव प्रसारण, कहां देख सकते हैं आप, जानिएBudget 2023 : कितने बजे से होगा बजट का लाइव प्रसारण, कहां देख सकते हैं आप, जानिए

एग्री क्रेडिट और इनकम टैक्स
वित्त मंत्री ने एग्री क्रेडिट में बढ़ोतरी और इनकम टैक्स में बदलाव को दोहराया, जिसमें काफी लंबे समय बाद बदलाव हुआ। गौरतलब है कि कृषि लोन टार्गेट को 20 लाख करोड़ रु तक बढ़ाया दिया गया है। इसमें बढ़ोतरी पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी पर फोकस के साथ की गयी है। वित्त मंत्री के अनुसार नए टैक्स सिस्टम में अब अधिक इंसेंटिव मिलेगा।

7 लाख रु तक की आय टैक्स फ्री
वित्त मंत्री के अनुसार टैक्स में बदलाव से मध्यम वर्ग फायदा में रहेगा, क्योंकि अब 7 लाख रुपए तक कमाई टैक्स फ्री होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं की ट्रेनिंग का बजट में ध्यान रखा गया है। उन्होंने सात प्राथमिकताओं वाली बात को दोहराया। असल में उन्होंने बजट को 7 प्राथमिकताओं पर आधारित बताया था, जिनमें हरित विकास (ग्रीन ग्रोथ), युवा शक्ति, समाज में सभी का विकास, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश, पूरी क्षमता को सामने लाना और डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ शामिल हैं।

Budget 2023: Good News! Nirmala Sitharaman का बड़ा ऐलान, 7 लाख तक की इनकम पर No Tax| GoodReturns

एमएसएमई पर फोकस
वित्त मंत्री के मुताबिक यह बजट पूंजी निवेश के लिए बेहतर है। यह एमएसएमई के लिहाज से भी बेहतर रहा। उन्होंने पीसी में यह भी जानकारी दी कि सरकार गेहूं को बाजार में उतारेगी। इससे गेहूं सस्ता होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के पहले ही गेहूं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए गये थे। उन्होंने कहा कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य सब्सिडी आवंटन 1.75 लाख करोड़ रुपये है, जो कि स्पष्ट संकेत है कि सरकार मुद्रास्फीति पर रेस्पोंस दे रही है।

English summary

Finance Minister press conference after budget here are the main things

The Finance Minister addressed a Press Conference (PC). In PC, he said that there was more emphasis on women empowerment and tourism in the budget.
Story first published: Wednesday, February 1, 2023, 17:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X