For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD या बचत खाता : ये 4 बैंक देंगे तगड़ा ब्याज, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, जुलाई 02। अगर आप प्राइवेट सेक्टर की कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक या पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इन चारों बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। प्राइवेट सेक्टर की कोटक बैंक और आईडीएफसी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की हैं तो वहीं पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने बचत खाता और एफडी दोनों पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

FD : चाहिए 7 फीसदी तक ब्याज, जानिए कहां-कहां मिल रहाFD : चाहिए 7 फीसदी तक ब्याज, जानिए कहां-कहां मिल रहा

आईडीबीआई और कोटक बैंक

आईडीबीआई और कोटक बैंक

आईडीबीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 5.75 प्रतिशत की प्रभावी FD दर पर अतिरिक्त 75 आधार अंकों के साथ 6.50 प्रतिशत की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक 50 लाख रुपये से अधिक के बचत खाते पर अब 4 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज दर देना, पहले ब्याज दर 3.5 फीसदी थी कोटक बैंक ने इसमें 50 आधार अंकों की वृद्धि है। बैंक ने चुनिंदा अवधि के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 10-25 प्रतिशत बढ़ाया है।

पंजाब एंड सिंध बैंक और केनरा बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक और केनरा बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने सावधि जमा और बचत खातों पर ब्याज दरों को संशोधित किया है। बचत खाताधारकों को अब अधिकतम 3.00 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी, जबकि एफडी के धन पर निवेशकों को 1 जुलाई, 2022 से अधिकतम 5.55 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी।

केनरा बैंक अब नियमित नागरिकों के लिए 2.90 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दर प्रदान करेगा। 180 दिनों या उससे अधिक की अवधि वाली जमाराशियां पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य दर से 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगा। केनरा बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिक अब 2.90 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज पा सकेंगे। वरिष्ट नागरिकों को केनरा बैंक में एफडी पर 2.90-6.25 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।

और किन बैंकों ने बढ़ाई है ब्याज दर

और किन बैंकों ने बढ़ाई है ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक अब अलग-अलग निश्चित समय काल के लिए 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज उपलब्ध कराएगा। यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपए तक के एफडी के लिए मान्य रहेगी।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ डंडिया जुलाई से अलग-अलग समय अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 2.85 फीसदी से लेकर 5.35 फीसदी तक की ब्याज दर उपलब्ध करायेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहको को दर में बढ़ोतरी का उपहार दिया है।

Read more about: interest rate fixed deposit bank
English summary

FD or Savings Account These 4 banks will give strong interest know the name

Private sector Kotak Bank and IDFC Bank have announced an increase in interest rates on FDs, while the public sector Canara Bank and Punjab and Sind Bank have increased interest rates on both savings account and FD.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X