FD : Paytm Payments Bank की नयी पहल, मिलेगा SBI से ज्यादा ब्याज
नयी दिल्ली। एफडी में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल अब आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एफडी में निवेश पर एसबीआई जैसे बड़े बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज हासिल कर सकेंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सर्विस की सुविधा देने के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी में निवेश कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से भी ज्यादा ब्याज देता है।

इंडसइंड बैंक के साथ भी पार्टनरशिप
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पहले से ही इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर एफडी सर्विस ऑफर कर रहा है, जहां आप 100 रु के न्यूनतम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं। इस नई साझेदारी के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक मल्टी-पार्टनर एफडी सेवा शुरू करने वाला देश का पहला पेमेंट बैंक बन गया है, जहां खाताधारक अपनी पसंद के अनुसार पार्टनर बैंक का चयन कर सकता है।

ग्राहकों को होगा फायदा
अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एफडी में निवेश करने के लिए ग्राहकों के सामने 2 बैंक हैं। इससे फैसला लेने से पहले अन्य चीजों के अलावा न्यूनतम निवेश, ब्याज दर और अवधि जैसी चीजों की तुलना कर सकते हैं और अपनी सुविधा के हिसाब से बैंक चुन सकते हैं। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पार्टनर बैंकों में से किसी में भी की गई एफडी के लिक्विडेशन पर कोई शुल्क नहीं लेता है। देखा गया है कि कई खाताधारक 'ऑटो-क्रेडिट फिक्स्ड डिपॉजिट' सुविधा पसंद करते हैं, जिसमें उन्हें अपने बचत खाते पर एफडी लिमिट सेट करने की सुविधा मिलती है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें
सामान्य नागरिकों को इस बैंक में 2 करोड़ रु से कम की एफडी पर सात से 14 दिनों तक की अवधि में 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। 15 से 45 दिनों की एफडी पर भी 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह 46 से 90 दिन पर 5 फीसदी, 91 दिन से 6 महीनों पर 5.50 फीसदी, 6 महीनों से 9 महीनों तक पर 6.25 फीसदी, 9 महीनों से एक साल पर 6.50 फीसदी, 1 से 2 साल पर 6.75 फीसदी, 2 से 3 साल पर 7.15 फीसदी, 3 से 5 साल पर 7.25 फीसदी, 5 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी और 5 से 10 साल पर 7 फीसदी मिलेगा।

एसबीआई में ब्याज दरें
एसबीआई में सात से 45 दिनों तक की अवधि में 2.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। 46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर 3.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह 180 दिन से 1 साल से एक दिन कम तक पर 4.4 फीसदी, 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के लिए एफडी कराने पर 5 फीसदी और 2 साल में 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 5.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3 साल से 5 साल की एफडी पर 5.3 प्रतिशत और 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर आप 5.4 फीसदी ब्याज हासिल कर सकते हैं।

पीएनबी की ब्याज दरें भी जानिए
पीएनबी में सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ रु से कम की राशि पर 7 से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन पर 4 फीसदी, 180 से 270 दिन पर 4.4 फीसदी, 271 दिन से एक साल से कम पर 4.5 फीसदी, 1 साल से 3 साल पर 5.2 फीसदी, 3 साल से 5 साल पर 5.3 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर भी आपको 5.3 फीसदी ब्याज मिलेगा।
SBI, PNB और Axis Bank : FD की नयी ब्याज दरें, जानिए कहां होगा सबसे ज्यादा मुनाफा