For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : इन बैंकों में करें निवेश और पाएं 8 फीसदी से अधिक ब्याज

|

Fixed deposit : जो लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में पैसे लगाते हैं। वो लोग इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वे लोग इसलिए भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि जो एफडी की ब्याज दरें हैं। वो 8 प्रतिशत को पार करने लगी हैं। अभी एफडी में निवेश करने वाले लोगों को बेहतर रिटर्न मिल रहा हैं। आरबीआई की तरफ से जो प्रमुख ब्याज दरें हैं। उसमें लगातार इजाफा किया जा रहा हैं। इसी वजह से बैंक जो हैं एफडी में जो ब्याज दरें हैं। उसको बढ़ा रहा हैं और इसमें और इजाफा हो सकता हैं। सीनियर सिटीजन के बीच एफडी एक बहुत ही लोकप्रिय निवेश हैं। इस समय कई सारे ऐसे बैंक हैं। जो सीनियर सिटीजन से एफडी पर निवेश पर 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। चलिए जानते हैं उन कुछ बैंकों के बारे में सारी डिटेल।

FD : इन बैंकों में करें निवेश और पाएं 8 फीसदी से अधिक ब्याज

एफडी ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक

जो ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। उन्होंने एक 999 दिन की खास एफडी योजना हैं उसको लॉन्च किया हैं। यह जो योजना हैं। उसमें सामान्य नागरिकों को 8 प्रतिशत की ब्याज दर पेश की जा रही हैं। वहीं, जो सीनियर सिटीजन हैं। उसको 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश की जा रही हैं। 30 नवंबर 2022 तक यह जो स्पेशल एफडी स्कीम हैं। उसका फायदा उठाया जा सकता हैं।

FD : इन बैंकों में करें निवेश और पाएं 8 फीसदी से अधिक ब्याज

एफडी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह जो स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। इस बैंक ने भी हाल ही में अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। बैंक ने सभी अवधि वाली जो एफडी की ब्याज दरें हैं उसको 0.25 प्रतिशत से 0.52 प्रतिशत तक बढ़ा दिया हैं। वही जो बैंक हैं वो अपनी जो 999 दिनों वाली एफडी हैं। उसमे जो सामान्य नागरिक हैं। उनको 8.01 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा हैं। वहीं सीनियर सिटीजन को 8.26 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की जा रही हैं।

FD : इन बैंकों में करें निवेश और पाएं 8 फीसदी से अधिक ब्याज

एफडी यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

अगर व्यक्ति इस बैंक की एफडी में निवेश करता हैं, तो फिर इसको 8.3 प्रतिशत तक रिटर्न मिल सकता हैं। इस बैंक की जो 366 डेज की जो एफडी हैं। उसमें सीनियर सिटीजन को 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही हैं। वहीं हम सामान्य नागरिक को यदि एफडी पर ब्याज दरों की बात करें, तो वो 7.8 प्रतिशत हैं। यह जो ऑफर हैं। वो 30 नवंबर 2022 तक वैध हैं।

एफडी एयू बैंक

बैंक सामान्य नागरिकों को एफडी पर 7.5 प्रतिशत तक रिटर्न दे रहा हैं। वहीं सीनियर सिटीजन को 8 प्रतिशत तक ब्याज दरों की पेशकश दी जा रही हैं। जो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। उन्होंने अपनी एफडी की ब्याज दरों में हाल ही में बढ़ोतरी की हैं।

बैंक नहीं सुन रहा आपकी बात, तो सीधे RBI के पास करें शिकायत, फटाफट होंगे कामबैंक नहीं सुन रहा आपकी बात, तो सीधे RBI के पास करें शिकायत, फटाफट होंगे काम

English summary

FD Invest in these banks and get more than 8 percentage interest

People who invest money in Fixed Deposit (FD). Those people seem very happy these days. That's why they seem so happy too. Because the interest rates which are there have started crossing 8 percent.
Story first published: Tuesday, November 8, 2022, 11:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?