For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : यहां मिलेगा 10.25 फीसदी तक ब्याज, चेक करें गुणा-गणित

|

Fixed Deposit : महंगाई बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं। जिस वजह से लोगों को अपने पैसे को लेकर बहुत अधिक चिंता होने लगी हैं। बैंक में जो पैसे रखे हैं। उसमें बैंक बहुत कम ब्याज देती हैं। लोग अब अपने पैसे के लिए अन्य ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। इसमें से बहुत लोग शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड से जुड़े हुए अन्य जगहों में अपने पैसे रखते हैं।

FD : यहां मिलेगा 10.25 फीसदी तक ब्याज, चेक करें गुणा-गणित

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) आज भी सबसे सुरक्षित हैं

अगर हम किसी अन्य निवेश की बात करते हैं, तो उससे अधिक आज भी एफडी को सुरक्षित माना जाता हैं। एफडी पर लोगों को एक तय ब्याज दर मिलता रहता हैं। इसे बाजार के उतार चढ़ाव से अधिक फर्क नहीं पड़ता हैं। बहुत सारे बैंक ऐसे हैं, जो अभी एफडी पर अधिक ब्याज दर दे रहे हैं। ये इस वजह से क्योंकि आरबीआई ने अपनी ब्याज दर जो बढ़ा दिया हैं।

FD : यहां मिलेगा 10.25 फीसदी तक ब्याज, चेक करें गुणा-गणित

एफडी पर ब्याज दर प्रमुख 10 बैंकों की

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी - सामान्य सिटीजन 2.90 प्रतिशत से 5.65 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.40 प्रतिशत से 6.45 प्रतिशत तक
2. एचडीएफसी बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 2.75 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.25 प्रतिशत से 6.60 प्रतिशत तक
3. आईडीबीआई बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 2.70 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.20 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक
4. कोटक महिंद्रा बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 2.50 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.00 प्रतिशत से 6.60 प्रतिशत तक
5. आरबीएल बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 3.25 प्रतिशत से 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.75 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक
6. पंजाब नेशनल बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 3.00 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत से 6.60 प्रतिशत तक
7. केनरा बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 2.90 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 2.90 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक
8. एक्सिस बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 2.75 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक
9. बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी - सामान्य सिटीजन 3.00 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक
10. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 3.50 प्रतिशत से 6.90 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4.00 प्रतिशत से 7.40 प्रतिशत तक

FD : यहां मिलेगा 10.25 फीसदी तक ब्याज, चेक करें गुणा-गणित

एफडी पर ब्याज दरें प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंक की प्रतिवर्ष की

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 2.50 प्रतिशत से 7.35 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.30 प्रतिशत से 8.15 प्रतिशत तक।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी - सामान्य सिटीजन 4.00 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत तक।

10.15 प्रतिशत मिल रहा एफडी पर ब्याज

बैंक की तरह ही काम करने वाली एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी हैं। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी है जो श्रीराम उन्नति फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं। इसके तहत ग्राहकों को 8.75 प्रतिशत तक ब्याज की दर उपलब्ध कराती हैं। इसमें ग्राहक अपने पैसे को हर महीने, 3, 6, 9 और 1 वर्ष के साथ ही मैच्योरिटी के पूरे होने के बाद भी अपने पैसे को एफडी से निकाल सकते हैं। आप इस कंपनी में केवल 5 हजार रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। यदि आप सीनियर सिटीजन हैं तो साथ ही साथ आप अपने एफडी को ऑटो आटो रिन्यू और कमिलेटिव मोड में जोड़ दिया जाए हो आपका ब्याज दर हैं वो 10.15 पहुंच जाएगा।

Business Idea : कम निवेश में शुरू करें काम, कमाई होगी ज्यादाBusiness Idea : कम निवेश में शुरू करें काम, कमाई होगी ज्यादा

English summary

FD Interest up to 10 point 25 percent will be available here check multiplication math

Inflation is increasing very fast. Due to which people have started worrying a lot about their money. The money kept in the bank. Banks give very less interest in it. People are now looking for other options for their money.
Story first published: Saturday, October 22, 2022, 13:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?