For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : विदेशी बैंक भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, चेक करें ब्याज दरें

|

interest rate on fixed Deposit : इस साल पिछले 5 महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार चार बार रेपो दर में वृद्धि की है। रिजर्व बैंक के इस कदम के बाद अधिकांश प्राइवेट सेक्टर, सार्वजनिक क्षेत्र और छोटे वित्त बैंकों ने FD के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। विदेशी बैंकों ने भी कुछ चुनिंदा अवधि के एफडी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है।

FD : विदेशी बैंक भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, जानें डिटेल

बैंकों ने बढ़ाया है ब्याज दर

कुछ विदेशी बैंक भारत की कुछ प्रमुख बैंकों से बेहतर ब्याज दर ऑ
फर कर रहे हैं। विदेशी बैंक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

FD : विदेशी बैंक भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, जानें डिटेल

एफडी निश्चित दर पर देता है ब्याज

एफडी में जमा राशि पर नियमित अंतराल और एक निश्चित ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है। चलिए हम आपको कुछ विदेशी बैंकों में एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के विषय में आपको बताते हैं। हम आपको टॉप 5 विदेशी बैंकों के एफडी स्कीम के विषय में बताएंगे।

- ड्यूश बैंक Fixed Deposit पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। विदेशी बैंकों के बीच ड्यूश बैंक सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 7.25 प्रतिशत ब्याज पाने के लिए निवेश अवधि 3 से 4 साल की होनी चाहिए।

- सिटी बैंक Fixed Deposit पर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इसके लिए निवेश की अवधि 181-400 दिन की होनी चाहिए।

FD : विदेशी बैंक भी दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, जानें डिटेल

- SBM बैंक Fixed Deposit पर 6.60 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 6.60 प्रतिशत ब्याज के लिए निवेश की अवधि 18 महीने से 5 साल की होनी चाहिए।

DBS बैंक और एचएसबीसी बैंक Fixed Deposit पर 6.50 फीसदी ब्याज दर दे रहे हैं। डीबीएस बैंक में निवेश की अवधि 541 दिन से 3 साल और एचएसबीसी बैंक में 732 दिन से 36 महीने है।

- स्टैंडर्ड चार्टर्ड Fixed Deposit पर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। निवेश अवधि 391 दिन से 18 महीने की होनी चाहिए।

Old pension scheme को लेकर झटका, NPS ने पैसे लौटाने से मना कियाOld pension scheme को लेकर झटका, NPS ने पैसे लौटाने से मना किया

English summary

FD Foreign banks are also giving strong interest check interest rates

Let us tell you about the interest rate available on FD in some foreign banks. We will tell you about the FD scheme of top 5 foreign banks.
Story first published: Saturday, November 26, 2022, 10:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?