For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD : मिलेगा सबसे अधिक ब्याज, ये हैं 3-5 साल के बेस्ट ऑप्शन

|

नई दिल्ली, मई 25। वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) वे टर्म डिपॉजिट स्कीम होती हैं, जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के निवेशकों को बैंकों से अतिरिक्त ब्याज मिलता है। अतिरिक्त ब्याज दर के अलावा, जो आम निवेशकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत या इससे अभी अधिक हो सकती है, इन एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। इनमें एफडी पर लोन और टैक्स बेनेफिट आदि शामिल हैं। एक और खास बात कि वरिष्ठ नागरिक मनपसंद अवधि के आधार पर ब्याज के भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिनमें मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना अवधि शामिल है। निवेशकों को इन्हीं अवधियों पर ब्याज मिल सकता है। यहां हम आपको बताएंगे उन बैंकों के बारे में, जहां इस समय वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर 3-5 साल की अवधि पर सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है।

SBI, IDFC, Kotak, Axis, ICICI और HDFC की FD ब्याज दरें, जानिए कहां होगा सबसे ज्यादा मुनाफाSBI, IDFC, Kotak, Axis, ICICI और HDFC की FD ब्याज दरें, जानिए कहां होगा सबसे ज्यादा मुनाफा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 साल की एफडी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 साल की एफडी

इस समय वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7.50 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7.25 फीसदी, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7.15 फीसदी, डीसीबी बैंक में 7.00 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 7.00 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल की एफडी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल की एफडी

इस समय वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की एफडी पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7.75 फीसदी, यस बैंक में 7.50 फीसदी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7.25 फीसदी, आरबीएल बैंक में 7.10 फीसदी और डीसीबी बैंक में 7.00 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

एफडी पर टैक्स

एफडी पर टैक्स

धारा 80C के तहत कोई भी निवेशक जो 5 साल की लॉक-इन अवधि के लिए टैक्स सेवर एफडी में निवेश करता है, वो 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर कटौती के लिए क्लेम कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की सावधि जमा निवेश पर 1961 की आयकर अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

कटता है टीडीएस

कटता है टीडीएस

निवेशक के टैक्स स्लैब के आधार पर इन जमाओं पर मिलन वाले ब्याज में से टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की कटौती होती है। आपको टीडीएस का भुगतान करना होगा, यदि एक वित्तीय वर्ष में कुल ब्याज इनकम 40,000 रुपये से अधिक हो। धारा 80 टीटीबी के तहत वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा पर 50,000 रुपये तक प्राप्त ब्याज के लिए कटौती का दावा कर सकते हैं। फॉर्म 15जी (या वरिष्ठ नागरिकों के लिए फॉर्म 15एच) भरकर और संबंधित बैंक या डाकघर में इसे जमा करके टीडीएस से बचा जा सकता है।

2 साल की एफडी पर तगड़ी ब्याज

2 साल की एफडी पर तगड़ी ब्याज

दो साल की एफडी की ब्याज दर देखें तो श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी में सामान्य नागरिकों को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में इसी अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में ये दरें 6.75 फीसदी और 7.25 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 6.50 फीसदी और 7.00 फीसदी और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में दोनों तरह के निवेशकों के लिए 6.50-6.50 फीसदी हैं।

English summary

FD for senior citizens here you get highest interest these are the best options for 3 5 years

Currently, senior citizens are getting 7.50 per cent interest in Suryoday Small Finance Bank, 7.25 per cent in Ujjivan Small Finance Bank, 7.15 per cent in Equitas Small Finance Bank, 7.00 per cent in DCB Bank and 7.00 per cent in IndusInd Bank on 3-year FD.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X