For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Fastest Internet in India : Jio ने एयरटेल-वीआई को पछाड़ा, Download स्पीड में नंबर 1

|

Fastest Internet in India : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का इंटरनेट सबसे तेज पाया गया है। इसने देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को सबसे तेज डाउनलोड स्पीड देने के मामले में पछाड़ कर अपना टॉप नंबर बरकरार रखा है। बता दें कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में एयरटेल ने डाउनलोड के स्पीड के मामले में एक स्थान की छलांग लगाई है। ये वीआई (वोडाफोन आइडिया) से आगे आ गयी है और दूसरा स्थान हासिल किया है। बताते चलें कि ट्राई माईस्पीड के आंकड़ों के अनुसार, कई महीनों से जियो सबसे तेज डाउनलोड स्पीड देने में टॉप पॉजिशन पर है। ये खुलासा ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) की एक मासिक अपडेट में हुआ है। इस रिपोर्ट में दिखाया गया है कि टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को किस तरह की स्पीड दे रहे हैं।

 

Success Story : चीन के बाजार में घूमने निकला, मिला Business Idea और बना 100 करोड़ रु का मालिकSuccess Story : चीन के बाजार में घूमने निकला, मिला Business Idea और बना 100 करोड़ रु का मालिक

ये है जियो की स्पीड

ये है जियो की स्पीड

जियो की सितंबर में डाउनलोड स्पीड रही 19.1 एमबीपीएस। एयरटेल की सितंबर में डाउनलोड स्पीड रही 14। वीआई की सितंबर में डाउनलोड स्पीड रही 12.7 एमबीपीएस। वहीं बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की डाउनलोड स्पीड सितंबर में रही 5 एमबीपीएस। यह इन दूरसंचार कंपनियों की एवरेज डाउनलोड स्पीड है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ओपनसिग्नल की तरफ से पब्लिश किए जाने वाले डेटा से बिल्कुल अलग है।

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट

गौरतलब है कि ओपनसिग्नल की रिपोर्ट महीने आधारित नहीं हैं, जबकि ट्राई का डेटा हर महीने रिफ्रेश होता है। दोनों संगठनों द्वारा तैयार किए जाने वाले विभिन्न डेटा में यह एक अहम फैक्टर हो सकता है। आगे जानिए दूरसंचार कंपनियों की सितंबर में अपलोड स्पीड कितनी रही।

अपलोड स्पीड कितनी रही
 

अपलोड स्पीड कितनी रही

अपलोड स्पीड के मामले में, बीएसएनएल ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया। इसकी अपलोड स्पीड 4.2 एमबीपीएस की रही। सितंबर महीने के दौरान एयरटेल, जियो और वीआई की अपलोड स्पीड क्रमश: 4.6 एमबीपीएस, 6.9 एमबीपीएस और 7.3 एमबीपीएस रही। यानी अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन आइडिया ही रही। आम तौर पर यही कंपनी उपभोक्ताओं को टॉप अपलोड स्पीड पेश करती है। ओपनसिग्नल रिपोर्ट भी यही बताती है।

4जी स्पीड के बारे में जानिए

4जी स्पीड के बारे में जानिए

जब ग्राहकों को अच्छी 4जी स्पीड देने की बात आती है तो तीनों प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों को अभी लंबा सफर तय करना है। बीएसएनएल अभी भी घरेलू तकनीक का उपयोग करके देश में 4जी की तैनाती शुरू करने के लिए काम कर रही है। ऊकला के अनुसार, भारत अगस्त 2022 में उपभोक्ताओं को बेस्ट डाउनलोड गति प्रदान करने में 117वें स्थान पर था।

English summary

Fastest Internet in India Jio beats Airtel Vi No 1 in download speed

Airtel has jumped one place in terms of download speed in September as compared to August. It has come ahead of Vi (Vodafone Idea) and secured the second position.
Story first published: Sunday, October 16, 2022, 19:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X