For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुफ्त में सरकार देगी फास्टैग, बस करना होगा ये काम

देश के सभी नैशनल हाई-वे पर 1 दिसंबर से अनिवार्य हो रहे फास्टैग सरकार फ्री में देगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 1 दिसंबर तक एनएचएआई के सभी टॉल प्लाजा से यह टैग मुफ्त लिया जा सकेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: देश के सभी नैशनल हाई-वे पर 1 दिसंबर से अनिवार्य हो रहे फास्टैग सरकार फ्री में देगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 1 दिसंबर तक एनएचएआई के सभी टॉल प्लाजा से यह टैग मुफ्त लिया जा सकेगा। सरकार 150 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी नहीं लेगी। जानकारी दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल यान‍ि गुरुवार को कहा कि 'फास्टैग' का निशुल्क वितरण आज से शुरू हो गया और एक दिसंबर तक जारी रहेगा। 'फास्टैग' टोल प्लाजा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के काउंटर पर उपलब्ध होगा।

मुफ्त में सरकार देगी फास्टैग, बस करना होगा ये काम

दोगुना जुर्माना देना होगा बिना फास्टैग वाले वाहनों को

उन्होंने कहा कि एक दिसंबर के बाद हर वाहन के लिए टोल प्लाजा पर 'फास्टैग' अनिवार्य होगा और जिन वाहनों में यह टैग नहीं लगा होगा टोल प्लाजा पर उसे दोगुना टोल का भुगतान करना होगा। इस टैग के लिए अब तक 150 रुपए का भुगतान सिक्योरिटी के रूप में करना होता था लेकिन सरकार ने एक दिसंबर तक इसे मुफ्त देने का फैसला किया है ताकि सभी वाहनों के मालिक इसका इस्तेमाल अपने वाहनों पर कर सकें। मुफ्त में वितरित किए जाने वाले टैग की राशि का भुगतान एनएचएआई करेगा।

फास्टैग एक कैशलेस प्रणाली है

वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'फास्टैग' से वाहनों को सभी प्लाजा पर सीधे आगे बढने की सुविधा होगी। यह कैशलेस प्रणाली है और इस कार्ड को रिचार्ज कर आसानी से टोल प्लाजा को पार किया जा सकेगा। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों की लम्बी कतार लगना बंद हो जाएगी। अब तक टोल प्लाजा पर एक ही लेन 'फास्टैग' वाले वाहनों के लिए होती थी लेकिन एक दिसंबर से सभी लेन 'फास्टैग' से युक्त होंगी।

66 लाख से ज्यादा फास्टैग की बिक्री हो चुकी

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए फास्टैग के इस्तेमाल पर 2.5 फीसदी का कैशबैक भी दिया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार इस वित्त वर्ष में अब तक 66 लाख से ज्यादा फास्टैग की बिक्री हो चुकी है । एनएचएआई के 1033 टोल फ्री नंबर से फास्टैग की जानकारी ली जा सकती है। इस नंबर पर फास्टैग से संबंधित शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।

मुकेश अंबानी की नेटवर्क 18 में हिस्सेदारी खरीदेगी ये कंपनी ये भी पढ़ेंमुकेश अंबानी की नेटवर्क 18 में हिस्सेदारी खरीदेगी ये कंपनी ये भी पढ़ें

English summary

Fastag Will Be Available For Free Till December 1 Says Nitin Gadkari

The fastag government, which is becoming compulsory from December 1 on all the national highways of the country, will give it free at the counter of NHAI।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X