For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Fast Internet : जियो के छोटे से डिवाइस से Wifi की स्पीड बनाएं सुपरफास्ट, जानिए कीमत

|

Jio Device For Fast Internet : रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसीलिए देश भर में ये बेहद पॉपुलर ब्रांड भी है। जियो भी अपने ग्राहकों का ध्यान रखती है। ये उनके लिए नये नये प्लान्स के साथ कुछ खास प्रोडक्ट्स भी पेश करती रहती है। इनमें से एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपके बहुत काम का हो सकता है। अगर आपके घर में वाईफाई है तो आप इसे जरूर खरीदना चाहेंगे। आगे जानते हैं क्या है ये प्रोडक्ट।

जियो के छोटे से डिवाइस से Wifi की स्पीड बनाएं फास्ट

क्या है ये प्रोडक्ट
जियो का यह प्रोडक्ट है वाईफाई एक्सटेंडर। मगर हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर लोग इस प्रोडक्ट के बारे में नहीं जानते। हो सकता है कि आपने भी इसके बारे में कभी न सुना हो। पर ये डिवाइस घर में लगे जियोफाइबर के साथ काम करेगा। इससे आपको इंटरनेट का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा, क्योंकि ये डिवाइस इंटरनेट की स्पीड को काफी बेहतर बनाता है।

कब आता है काम
जियो का डिवाइस वाईफाई एक्सटेंडर है। इसका साफ मतलब है कि ये घर में लगे जियो फाइबर की इंटरनेट स्पीड को बूस्ट करेगा यानी बढ़ाएगा। आज का जमाना डिजिटल है। आप बिना इंटरनेट कुछ घंटे भी नहीं काट सकते। फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट के लिए हो या फिर कामकाज के लिए आपको इंटरनेट चाहिए ही, मगर अकसर ऐसा होता है कि कभी कभी वाई-फाई की स्पीड कम हो जाती है। तब ही यह डिवाइस यानी वाईफाई एक्सटेंडर काम आता है।

जियो के छोटे से डिवाइस से Wifi की स्पीड बनाएं फास्ट

नहीं हो पाता काम
जब कभी फाइबर कनेक्शन की स्पीड स्लो हो जाए तो आपके सामने आए इंटरनेट से जुड़े काम नहीं कर पाने की दिक्कत आती है। इसलिए बेहतर यह है कि आप जियो का यह डिवाइस जरूर रखें। कंपनी ने भी इसी दिक्कत को देखते हुए डिवाइस को पेश किया है। ये आपकी वाईफाई की कवरेज को बढ़ाता है। इससे आपकी इंटरनेट स्पीड भी बूस्ट हो जाएगी।

कितनी है कीमत
डिवाइस की कीमत की बात करें तो आप इसे 2499 रु में खरीद सकते हैं। हो सकता है कि यह कीमत आपको ज्यादा लगे। मगर ये एक बार का खर्च है, जो कि इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं। यह डिवाइस आपको फायदा ही पहुंचाएगा। एक अहम बात यह है कि यदि आपके घर पर कई फ्लोर्स हों और सभी पर इंटरनेट चाहिए तो यह डिवाइस आपको चाहिए ही होगा। वरना आपको अलग से इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा जो कि हर महीने का खर्च होगा।

जियो के छोटे से डिवाइस से Wifi की स्पीड बनाएं फास्ट

गुजरात में 5जी
जियो ने अपने परीक्षण चरण के तहत गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में 5जी सेवा शुरू की है। इससे गुजरात सभी जिला मुख्यालयों में 5जी सेवा प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन गया है और यह परीक्षण के आधार पर नेक्स्ट जेन की सर्विस का अब तक का सबसे बड़ा रोल-आउट भी है। जियो ने कहा है कि गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसे जियो ट्रू 5जी कवरेज 100 प्रतिशत जिला मुख्यालयों में मिला है। गुजरात एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है। जियो ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5जी सेवाएं प्रदान कर रही है। राज्य में सेवा की शुरुआत कंपनी के "ट्रू 5जी" से शुरू होती है, जिसका नाम 'एजुकेशन-फॉर-ऑल' है, जिसमें रिलायंस फाउंडेशन और जियो गुजरात के 100 स्कूलों को डिजिटाइज़ करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

Jio Welcome Offer : फ्री में मिलेगी 5G सर्विस, जानिए कौन और कैसे ले सकता हैJio Welcome Offer : फ्री में मिलेगी 5G सर्विस, जानिए कौन और कैसे ले सकता है

English summary

Fast Internet Make Wifi speed superfast with Jio small device know the price

This device will work with Geofiber installed in the house. With this, you will get a great experience of the Internet, because this device makes the speed of the Internet much better.
Story first published: Saturday, November 26, 2022, 16:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?