For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Fast Internet : बेहद सस्ते में पाएं 200 MBPS की स्पीड, ये हैं प्लान

|

Internet Plans : आज के समय में इंटरनेट लोगों का मूलभूत जरूरत बन गया है। भारत के लगभग हर परिवार में लोग स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट ने लोगों के जीवन में सहूलियत लाने का काम किया है। आज स्कूल जाते बच्चों से लेकर ऑफिस में काम करने वाले लोगों तक सभी को इंटरनेट की जरूरत होती है। मोबाईल सीम ऑपरेटर के अलावा ब्रॉडबैंड के माध्यम से भी कंपनियां फास्ट इंटरनेट उपलब्ध कराती हैं। यदि आप अपने घर या ऑफिस में कम कीमत पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन का लाभ लेना चाहते हैं तो, आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आज हम भारत में उपलब्ध कई कंपनियों के ब्रॉडबैंड नेटवर्क के विषय में बताएंगे। चलिए कुछ किफायती ब्रॉडबैंड के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

 Apple से क्यों टकरा रहे Elon Musk, जानिए यहां Apple से क्यों टकरा रहे Elon Musk, जानिए यहां

Airtel इंटरटेनमेंट पैक

Airtel इंटरटेनमेंट पैक

एयरटेल ने 200mbps स्पीड के साथ इंटरटेनमेंट पैक ऑफर किया है। कंपनी की तरफ से इस खास प्लान में ग्राहकों को 3.3 TB डाटा यूज करने के लिए मिलता है। एयरटेल का ब्रॉडबैंड कनेक्श खरीदने का फायदा यह है कि एयरटेल इसके साथ थैक्स बेनिफट्स भी ग्राहकों को कनेक्शन के साथ फ्री देता है। इस प्लान की खरीदने के साथ ग्राहकों को विंक म्यूजिक, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कुलमिलाकर यह एक पैसा वसूल पैक है।

Exitel ब्रॉडबैंड प्लान

Exitel ब्रॉडबैंड प्लान

एक्सिटेल एक बेहतरीन ब्रॉडबैंड इंटरने सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी अपने 200mbps स्पीड वाले प्लान को अलग अलग कीमत पर पेश करती रहती है। कंपनी के पास देश के तमाम शहरो में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी है। कंपनी अपने 200 एमबीपीएस स्पडी वाले प्लान को 592, 522, 470 और 424 रूपये के दाम पर पेश करती रहती है। कंपनी का प्लान 3, 6, 9 और 12 महीनों के लिए खरीदा जा सकता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को बेहतरीन इंटरनेट कनेक्टिविटी का फायदा मिलता है।

ACT Fibernet इंटरनेट प्लान

एसिटी फाइबर नेट भी देश का एक अग्रणी ब्रॉडबैंक इंटनेट प्रदाता है। कंपनी के पास भी 200mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान हैं। कंपनी के इस खास प्लान की कीमत की बात करें तो हैदराबाद में यह 1075 रूपये में ग्राहकों को उपलब्ध है। इस प्लान के साथ कंपनी 3.3 TB डाटा ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। कंपनी अलग-अलग शहरो में अलग-अलग प्लान पेश करती है। कंपनी अपने इस खास प्लान के साथ 399 रूपये का aha सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को देती है।

BSNL Bharat Fibre ब्रॉडबैंड कनेक्शन

BSNL Bharat Fibre ब्रॉडबैंड कनेक्शन

बीएसएनएल भारत के सबसे विश्वसनिय ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी भी 200 Mbps स्पीड वाले दो प्लान उपलब्ध कराती है। इस प्लान के साथ कंपनियों को फाइबर प्रीमियर प्लस और फाइबर प्रीमियर प्लस ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन दोनों प्लान की कीमत 1299 और 1499 रूपये है। ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन डील है।

English summary

Fast Internet Get 200 MBPS speed very cheap here are the plans

In today's time internet has become the basic need of the people. In almost every family in India, people use internet through smartphone or computer.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X