For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत

|

नई दिल्ली, मई 26। मल्टी-कैप फंड अलग-अलग इंडस्ट्री के लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करते हुए एक डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बनाते हैं। ये फंड निवेशकों के लिए बढ़िया रिटर्न जनरेट करने के लिए अलग-अलग मार्केट कैपिटल में निवेश करके लाभ उठाते हैं। मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड को लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में कम से कम 25 फीसदी निवेश करने की आवश्यकता होती है। यहां हम 60 फीसदी से अधिक रिटर्न के साथ दूसरे सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले एक मल्टी-कैप फंड की जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

Dynamic Bond Fund : SIP के लिए शानदार, दिया बेहतरीन रिटर्नDynamic Bond Fund : SIP के लिए शानदार, दिया बेहतरीन रिटर्न

महिंद्रा मैन्युलाइफ मल्टी - कैप बढ़त योजना - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ

महिंद्रा मैन्युलाइफ मल्टी - कैप बढ़त योजना - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ

यह मल्टी-कैप इक्विटी फंड एक 5 साल पुराना फंड है जिसे 11 मई 2017 को महिंद्रा मैन्युलाइफ म्यूचुअल फंड द्वारा लॉन्च किया गया था। यह अपनी कैटेगरी का एक स्मॉल साइज का फंड है। इस फंड की मौजूदा एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1151.41 करोड़ रुपये है। 25 मई 2022 तक इसकी नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) 20.488 रुपये है।

एक्सपेंस रेशियो और बाकी डिटेल
 

एक्सपेंस रेशियो और बाकी डिटेल

इसका एक्सपेंस रेशियो (ईआर) 0.5 फीसदी है, जो तुलना करने पर इसकी कैटेगरी के औसत ईआर से कम है। यह निवेश के लिए एक ओपन-एंडेड अत्यधिक जोखिम भरा रेटेड फंड है। वैसे रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इसे 4-स्टार रेटिंग दी है। निफ्टी 500 मल्टी-कैप 50:25:25 टीआरआई फंड का बेंचमार्क है। इस फंड में निवेश 1,000 रुपये से शुरू होता है। ये इसकी न्यूनतम निवेश आवश्यक राशि है, जबकि एसआईपी के लिए न्यूनतम आवश्यक राशि 500 ​​रुपये है।

कोई लॉक इन अवधि नहीं

कोई लॉक इन अवधि नहीं

इस फंड में कोई लॉक-इन अवधि नहीं है। हालांकि निवेश के 365 दिनों के भीतर रिडेम्पशन करने पर 1 फीसदी चार्ज लगता है। आगे जानिए फंड का रिटर्न कितना रहा है।

चेक करें रिटर्न
इस फंड का एक बार में निवेश की गयी राशि पर एब्सॉल्यूट रिटर्न देखें तो 1 साल में 11.17 फीसदी, 2 साल में 106.75 फीसदी, 3 साल में 77.69 फीसदी, 5 साल में 103.93 फीसदी और शुरुआत से 104.88 फीसदी रहा है। एक बार में निवेश की गयी राशि पर सालाना रिटर्न 1 साल में 11.17 फीसदी, 2 साल में 43.57 फीसदी, 3 साल में 21.08 फीसदी, 5 साल में 15.31 फीसदी और शुरुआत से 15.29 फीसदी रहा है।

फंड का एसआईपी रिटर्न

फंड का एसआईपी रिटर्न

फंड का एसआईपी पर एब्सॉल्यूट रिटर्न देखें तो 1 साल में निगेटिव 4.15 फीसदी, 2 साल में 25.47 फीसदी, 3 साल में 43.74 फीसदी और 5 साल में 62.21 फीसदी रहा है। एसआईपी पर सालाना रिटर्न 1 साल में निगेटिव 7.62 फीसदी, 2 साल में 23.54 फीसदी, 3 साल में 25.06 फीसदी और 5 साल में 19.44 फीसदी रहा है।

फंड का पोर्टफोलियो

फंड का पोर्टफोलियो

भारतीय शेयरों में फंड का 96.2 फीसदी निवेश है, जिसमें 47.36 फीसदी लार्ज-कैप शेयरों में, 19.41 फीसदी मिड-कैप शेयरों में और 22.79 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में है। फंड का अधिकांश पैसा फाइनेंशियल, पावर, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर स्टेपल और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में निवेश किया जाता है। इस कैटेगरी के अन्य फंड्स की तुलना में फंड ने फाइनेंशियल और एनर्जी सेक्टर में कम निवेश किया है। फंड की टॉप होल्डिंग्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इंफोसिस लिमिटेड शामिल हैं।

English summary

Fantastic Multi Cap Fund Huge returns with 4 star rating start with Rs 1000

This Multi-cap Equity Fund is a 5 year old fund which was launched on 11 May 2017 by Mahindra Manulife Mutual Fund. It is a small sized fund in its category.
Story first published: Thursday, May 26, 2022, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X