For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कामयाबी की मिसाल : कम आयु में शुरू किया कारोबार, आज जेब में है 1200 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, अगस्त 13। आज हम वीयू टीवी के बारे में बात कर रहे है। जिसने टीवी शब्द की परिभाषा ही बदल दी है। इसका श्रेय वीयू टीवी की सीईओ और संस्थापक और डिजाइन प्रमुख देविता सराफ को जाता है। कोई भी अच्छी तकनीक हो हमने अक्सर देखा है वो विदेश में बनती फिर भारत में आती है। मगर इस बार प्रोसेस चेंज हो गई है। देश के साथ-साथ विदेश में भी उनकी कंपनी कमाल कर रही है।

IPO : निवेश का बड़ा मौका, जानिए Syrma SGS के बारे मेंIPO : निवेश का बड़ा मौका, जानिए Syrma SGS के बारे में

उनको बिजनेस कौशल उनके दादा से मिला

उनको बिजनेस कौशल उनके दादा से मिला

देविता मुंबई में रहती है। उनके पिता जेनिथ कंप्यूटर्स के चेयरमैन हैं। उनके पास जो व्यावसायिक कौशल है। उनका मानना है कि वो उनको उनके दादा से आया है। मुंबई से स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के बाद विदेश जाना पड़ा वह से उन्होंने बीबीए की डिग्री पूरी करने के बाद भारत आकर पिता की कंपनी में शामिल हो गई।

लक्जरी टेलीविजन की एक श्रृंखला वीयू टेक्नोलॉजीज पेश की

लक्जरी टेलीविजन की एक श्रृंखला वीयू टेक्नोलॉजीज पेश की

तकनीके वर्ष 2006 के समय तेजी से विकसित हो रही थी और विदेशी कंपनियां मोबाइल और कंप्यूटर के मध्य की खाई पाटने की कोशिश कर रही थीं। कुछ नया करने का देविता ने भी सोच लिया था। फिर उन्होंने टीवी को चुना उन्होंने लक्जरी टेलीविजन की एक श्रृंखला वीयू टेक्नोलॉजीज पेश की। यह टीवी डिजिटल फोटो फ्रेम के साथ साथ टच स्क्रीन भी है। इस टीवी पर हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स भी चलाए जा सकते है। उनकी कंपनी एक हाई डेफिनिशन टीवी भी निर्माण करती है जो एंड्रॉयड पर चलते है।

कंपनी की वैल्यूएशन 1200 करोड़ से पार

कंपनी की वैल्यूएशन 1200 करोड़ से पार

देविता सराफ का इतनी कम उम्र में बिजनेस की बारीकियों को सीखते हुए सफलता का रिकॉर्ड वाकई में प्रेणादायक है। देश में वीयू वर्तमान में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड में से एक है। 1.5 मिलियन विश्व भर में कस्टमर्स के साथ कंपनी का वार्षिक टर्न ओवर 110 करोड़ रुपए है। कंपनी की वैल्यूएशन 1200 करोड़ से अधिक है।

वर्ष 2016 में बिजनेस वूमेन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला

कंपनी ने ऑफिस स्मार्ट, पॉपस्मार्ट जैसे बहुत से नए युग के टीवी को लॉन्च किए हैं। वर्ष 2016 में देविता को उनके बेहतरीन काम के लिए बिजनेस वूमेन ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है।

English summary

Example of success Started business at a young age today Rs 1200 crore is in pocket

Today we are talking about Vu TV. Which has changed the very definition of the word TV. The credit for this goes to Devita Saraf, CEO and Founder and Head of Design, VU TV.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X