For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस देश में हर भारतीय हो जाता है अमीर, आप भी कटवाना चाहेंगे टिकट

|

नयी दिल्ली। कोरोना संकट ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में रोजगार की हालत खराब कर दी। कारोबार ठप्प हो गए, जिससे नौकरियों पर बड़ा संकट आ गया। बता दें कि बहुत से भारतीय देश से बाहर पैसा कमाने जाते हैं। सऊदी अरब, यूएई जैसे देशों में बहुस भारतीय कई तरह के काम करते हैं। यहां पैसा अच्छा मिलता है। मौजूदा हालात में ऐसे किसी देश में जाकर कमाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताएंगे जहां कोई भी मालदार हो सकता है। उस देश की खासियतें जान कर आप भी वहां जाना चाहेंगे।

कौन-सा है ये देश

कौन-सा है ये देश

ये देश है कुवैत। आपको जान कर हैरानी होगी कि सऊदी अरब से भी सऊदी अरब से भी ज्यादा लोग कुवैत में नौकरी की तलाश में पहुंचते हैं। इसकी एक खास वजह है कि कुवैत की मुद्रा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत है। न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत पूरी दुनिया का चौथा सबसे अमीर देश है। इतना ही नहीं अरब देशों की लिस्ट में कुवैत दूसरा सबसे अमीर देश है। इस लिस्ट में पहला नंबर कतर का है। कुवैत एक छोटा सा मगर काफी संपन्न देश है।

मुद्रा है काफी मजबूत
 

मुद्रा है काफी मजबूत

कुवैत की अमीरी का एक बड़ा कारण है इस देश की इस देश की मुद्रा का मजबूत होना। कुवैत की करेंसी है दीनार। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि इस देश की करेंसी पूरी दुनिया में सबसे महंगी है। अगर हम भारत की करेंसी से तुलना करें तो 1 दीनार की कीमत इस समय करीब 240 रु है। वहीं 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया करीब 74 रु है। यानी दीनार की वैल्यू अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यही वजह है कि कुवैत की करेंसी किसी भी भारतीय को मालामाल बना सकती है।

कितनी है कमाई

कितनी है कमाई

बताया जाता है कि भारत में किसी व्यक्ति के मुकाबले कोई व्यक्ति कुवैत में 10 गुना अधिक कमाता है। इसीलिए हर साल पूरी दुनिया से बहुत से लोग कुवैत जाते हैं। इनकम का स्तर इतना शानदार होना ही लोगों को इस देश में आने पर मजबूर करता है। दूसरी बात ये भी है कि ये देश शांत है।

कहां से होती है इनकम

कहां से होती है इनकम

कुवैत अपनी इनकम का अधिकतर हिस्सा तेल के उत्पादन से कमाता है। कुवैत तेल के एक्सपोर्ट में भी काफी आगे है। तेल के एक्सपोर्ट से कुवैत को काफी ठीक-ठाक आमदनी होती है। जहां तक कच्चे तेल के भंडार का सवाल है तो पूरी दुनिया में जितना तेल है उसका 10 फीसदी सिर्फ कुवैत में ही है।

कितनी है आबादी

कितनी है आबादी

कुवैत की आबादी 2019 के आंकड़ो के अनुसार 44.20 लाख है। एक और हैरानी करने वाली बात ये है कि इस देश की कुल आबादी में मूल कुवैती लोगों की संख्या सिर्फ 30 फीसदी के करीब है। यहां प्रति व्यक्ति आमदनी भी बहुत अधिक है।

बिस्किट टेस्ट करने की मिल रही Job, हर महीने मिलेंगे 3 लाख रु से ज्यादाबिस्किट टेस्ट करने की मिल रही Job, हर महीने मिलेंगे 3 लाख रु से ज्यादा

English summary

Every Indian in this country becomes rich you will also want to go there

A major reason for Kuwait's richness is the strengthening of this country's currency. Kuwait's currency is dinar. You may be surprised to know that this country's currency is the most expensive in the whole world.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X