For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Equity Mutual Funds : यहां से बनाएं पैसा, 1 साल में मिला 60 फीसदी तक मुनाफा

|

नई दिल्ली, मई 4। पिछले 1-वर्ष ने इक्विटी म्यूचुअल फंडों के लिए जबरदस्त रिटर्न दिया है। खासकर उन लोगों को ज्यादा फायदा हुआ है, जिन्होंने पिछले साल ठीक उसी समय निवेश किया था, जब कोविड-19 के कारण शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी। पिछले 1-वर्ष में इक्विटी बाजार ने काफी वापसी की, जिससे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। यहां हम कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में 60 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : 1 साल में हुआ 96 फीसदी तक मुनाफा, निवेशक हो गए मालामालMutual Fund : 1 साल में हुआ 96 फीसदी तक मुनाफा, निवेशक हो गए मालामाल

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड

इस फंड ने पिछले 1 साल में 62.10 फीसदी का रिटर्न दिया है। यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5-स्टार रेटिंग दी है। इस फंड 3 साल का सालाना रिटर्न 14.92 फीसदी रहा है। जबकि 5 साल का रिटर्न सालाना आधार पर 16 फीसदी रहा है। इस फंड को यूटीआई संभालती है और इसकी एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 16,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

कम से कम कितना निवेश जरूरी

कम से कम कितना निवेश जरूरी

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड में आप एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। एसआईपी के जरिए कम से कम मासिक निवेश 1000 रु होगा। इस फंड के पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी इंफोटेक, इंफोसिस और एचडीएफसी जैसे शेयर शामिल हैं। ध्यान रहे कि लॉकडाउन के कारण बाजारों में आई गिरावट के बाद पिछले 1 साल में शेयर बाजार में काफी तेजी रही है। इसलिए किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते समय सिर्फ 1 साल के रिटर्न को न देखें।

मिरे इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

मिरे इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

इस फंड को क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च दोनों से 5-स्टार रेटिंग मिली है। फंड का 1 साल का रिटर्न 63.24 फीसदी रहा है, जबकि 3 साल का सालाना रिटर्न 16.15 फीसदी और 5 साल का रिटर्न सालाना आधार पर 20.77 फीसदी रहा है। मिरे इमर्जिंग ब्लूचिप फंड के पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एक्सिस बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। जो लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए बेहतर है कि एक साथ बड़ी रकम निवेश करने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 1 साल में शेयर बाजार अस्थिर भी रहा है।

टाटा मिडकैप ग्रोथ

टाटा मिडकैप ग्रोथ

यह एक और फंड है जिसने पिछले 1 साल में जोरदार प्रदर्शन किया है। सालाना आधार पर इसका 1 साल का रिटर्न 61.74 फीसदी रहा है। 3 साल का सालाना रिटर्न 11 फीसदी से अधिक है। इस बात पर जरूर ध्यान दें कि यह एक मिडकैप फंड है, जिसका मतलब है कि रिटर्न अधिक अस्थिर हो सकता है। इस फंड ने वोल्टास, चोलामंडलम इंवेस्टमेंट, टाटा पावर, नवीन फ्लोरिन आदि शेयरों में निवेश है। मिडकैप फंड होने के नाते आपको इस फंड में एक साथ बड़ी रकम नहीं लगानी चाहिए।

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 1 साल में लगभग 81 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। ये फंड स्मॉल मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करता है, जिसका मतलब है कि इसके रिटर्न अस्थिर हो सकते हैं। फंड के पोर्टफोलियो में जेके सीमेंट, एल्गी इक्विपमेंट, ब्लूस्टार आदि जैसे स्टॉक शामिल हैं। आप यहां एसआईपी रूट के जरिए निवेश कर सकते हैं।

English summary

Equity Mutual Funds Make money from here up to 60 percent profit in 1 year

The UTI Flexi Cap Fund has given a return of 62.10% in the last 1 year. UTI Flexi Cap Fund has been given a 5-star rating by Value Research.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X