For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Equity Mutual Funds : 2022 में दिया भारी रिटर्न, रेटिंग मिली है 5-स्टार

|
5 Equity Mutual Funds : 2022 में दिया भारी रिटर्न

Equity Mutual Funds : हम 2023 में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में जानकार म्यूचुअल फंड निवेशकों को सलाह देते हैं कि निवेशक टॉप रेटेड फंडों के प्रदर्शन को देखें। 2022 में अधिकतर टॉप रेटेड फंड्स ने दमदार रिटर्न दिया है। वैसे इनमें से कुछ फंड ने पिछले एक साल में नकारात्मक रिटर्न भी दिया है। केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटी डायरेक्ट फंड, केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप डायरेक्ट फंड, मिराए एसेट इमर्जिंग डायरेक्ट फंड, इंवेस्को इंडिया लार्ज-कैप डायरेक्ट फंड आदि ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जीरो रिटर्न दिया है। हालांकि, ऐसे टॉप रेटेड म्यूचुअल फंड कम हैं। पिछले एक साल में बड़ी संख्या में टॉप रेट म्यूचुअल फंड्स ने अपनी बाजार प्रतिष्ठा के अनुसार रिटर्न दिया है। आगे हम सालाना रिटर्न के मामले में टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट शेयर करेंगे हैं जिन्हें वैल्यू रिसर्च ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

Mutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शनMutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शन

आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्ट फंड

आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्ट फंड

इस इक्विटी म्यूचुअल फंड ने उन म्यूचुअल फंड निवेशकों को 29.60 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिन्होंने एक साल पहले इस फंड में निवेश किया था। हालांकि, एक एसआईपी निवेशक के लिए, इस फंड ने ज्यादा आकर्षक रिटर्न दिया है क्योंकि इसने पिछले एक साल में 32.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस फंड का एक्सपेंस रेशियो (ईआर) 1.66 है।

एबीएसएल मीडियम टर्म डायरेक्ट फंड
इस इक्विटी फंड ने पिछले एक साल में एक बार के अपफ्रंट (एक बार में पैसा लगाने वाले) निवेशक को 25.73 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक एसआईपी निवेशक के लिए, इस टॉप रेटेड म्यूचुअल फंड ने 26 फीसदी रिटर्न दिया है। इस इक्विटी फंड का ईआर 0.81 है।

बैंक ऑफ इंडिया कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड डायरेक्ट
इस कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड ने पिछले एक साल में अपने एक बार के (एक बार में पैसा लगाने वाले) निवेशक को 22 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि इस फंड में निवेश करने वाले एक एसआईपी निवेशक को इसी अवधि में लगभग 14.30 प्रतिशत रिटर्न हासिल किया है। इस हाइब्रिड फंड का ईआर 1.79 है।

क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट
 

क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट

इस डायरेक्ट इक्विटी फंड ने अपने एक बार के निवेशकों को लगभग 20 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि एसआईपी मोड में इस फंड में निवेश करने वाले निवेशक को उनके पैसे पर लगभग 22.35 प्रतिशत रिटर्न मिला है। इस मिड कैप फंड का ईआर 0.63 है।

टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड डायरेक्ट
इक्विटी बैंक कैटेगरी से संबंधित इस इक्विटी फंड ने पिछले एक साल में एक बार के निवेशक को 18.80 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एसआईपी मोड में निवेश करने वाले एक निवेशक को 32 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस इक्विटी फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.58 है।

टॉरस बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
इस डायरेक्ट इक्विटी फंड ने एक बार के निवेशक के लिए पिछले एक साल में लगभग 18.75 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि एसआईपी निवेशक के लिए, इक्विटी बैंक कैटेगरी के म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में 29.55 फीसदी रिटर्न दिया है। इस इक्विटी म्यूचुअल फंड का ईआर 1.66 है।

सुंदरम फाइनेंशियल सर्विसेज ऑपर्च्युनिटीज फंड

सुंदरम फाइनेंशियल सर्विसेज ऑपर्च्युनिटीज फंड

इस डायरेक्ट इक्विटी फंड ने एक बार के निवेशक को 18.50 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक एसआईपी निवेशक के लिए इसने पिछले एक साल में 28.35 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस इक्विटी फंड का ईआर 0.53 है।

आईसीआईसीआई प्रू मल्टी एसेट फंड
इस इक्विटी फंड की डायरेक्ट ग्रोथ योजना ने एक बार के निवेशक को 17.60 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एसआईपी रिटर्न के लिए इस फंड ने 18.55 फीसदी रिटर्न के साथ एक फीसदी अतिरिक्त रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 1.16 है।

Mutual Funds की ये स्कीम आपके बच्चे को बना देंगी मालामाल, कैसे करें Invest | Good returns
कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड

कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड

कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड ने पिछले एक साल में एक अपफ्रंट निवेशक को 17.25 फीसदी और एसआईपी निवेशक को 21.32 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं निप्पॉन इंडिया कंजम्पशन फंड ने एक बार के निवेशक को 15.71 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक एसआईपी निवेशक के लिए इसने पिछले एक साल में 18.65 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड का ईआर 1.65 है।

English summary

Equity Mutual Funds Gave huge returns in 2022 got 5 star rating

Quant Mid Cap Fund Direct has given almost 20 percent return to the investors while the investor investing in this fund in SIP mode has got around 22.35 percent return on his money.
Story first published: Sunday, January 1, 2023, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X