For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Equity Mutual Funds : बेस्ट 5 स्कीम, जम कर कराया मुनाफा, अभी भी है मौका

|

नई दिल्ली, जून 29। यदि आप एफडी जैसे किसी ऑप्शन में एक साथ बड़ी रकम निवेश न कर पाएं, मगर बावजूद इसके तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड से अच्छा ऑप्शन शायद दूसरा नहीं होगा। म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना सबसे अच्छा रास्ता है। एसआईपी में आपको हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है, जिस पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा। यहां हम आपको ऐसे ही 5 बेस्ट इक्विटी म्यूचुअल फंड की जानकारी देंगे, जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है और उनमें आगे भी एसआईपी के जरिए निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

Equity Mutual Funds : 1 साल में 133 फीसदी तक रिटर्न देने वाली स्कीमें, जानिए नामEquity Mutual Funds : 1 साल में 133 फीसदी तक रिटर्न देने वाली स्कीमें, जानिए नाम

मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड को क्रिसिल से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यानी ये एक काफी सुरक्षित फंड है। बीते एक साल में देखें तो इस फंड का रिटर्न 68.20 फीसदी रहा है। वहीं फंड ने 6 महीनों में निवेशकों को 25.51 फीसदी और तीन महीनों में 13.83 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न के लिहाज से यह फंड काफी शानदार रहा है। इस फंड में सिर्फ 1000 रु की एसआईपी से निवेश शुरू किया जा सकता है।

एसबीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड

एसबीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड

एसबीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 66.44 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 26.42 फीसदी रहा है। यदि तीन महीनों में देखें तो इस कैप फंड ने निवेशकों को 16.09 फीसदी मुनाफा कराया है। इस फंड को क्रिसिल से 3 स्टार रेटिंग मिली है। इस फंड में 500 रु की एसआईपी से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस फंड के पास आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर हैं।

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड ने भी निवेशकों को बीते एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 67.23 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 17.20 फीसदी रहा है। वहीं यदि तीन महीनों में देखें तो यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड ने निवेशकों को 10.34 फीसदी मुनाफा कराया है। इस फंड में यदि आप निवेश करना चाहें तो सिर्फ 500 रु की मासिक एसआईपी से शुरू कर सकते हैं।

एक्सिस ब्लूचिप फंड

एक्सिस ब्लूचिप फंड

एक्सिस ब्लूचिप फंड ने भी निवेशकों को बीते एक साल में अच्छा मुनाफा कराया है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 45.79 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 10.61 फीसदी रहा है। यदि तीन महीनों में देखें तो इस कैप फंड ने निवेशकों को 9.74 फीसदी मुनाफा कराया है। इस फंड को क्रिसिल से 3 स्टार रेटिंग मिली है। बाकी आप सिर्फ 500 रु की एसआईपी से इसमें पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं।

कोटक फ्लेक्सी कैप फंड

कोटक फ्लेक्सी कैप फंड

कोटक फ्लेक्सी कैप फंड ने भी निवेशकों को बीते एक साल में ठीक-ठाक रिटर्न दिया। इस फंड का एक साल का रिटर्न 49.88 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 17.57 फीसदी रहा है। वहीं यदि तीन महीनों में देखें तो कोटक फ्लेक्सी कैप फंड ने निवेशकों को 10.33 फीसदी मुनाफा कराया है। इस फंड में भी आप सिर्फ 500 रु की मासिक एसआईपी से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

English summary

Equity Mutual Funds Best 5 Schemes Earned Profits Still Have Opportunity

The best way is to invest in mutual funds through SIP. In SIP, you have to invest a fixed amount every month, on which you will get good returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X