For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Equity-Contra Fund : 3 साल में दिया जोरदार रिटर्न, पैसा कर दिया डबल

|

Equity-Contra Fund : एसबीआई कॉन्ट्रा फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड की तरफ से पेश किया गया एक टॉप रेटेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है। इस फंड ने एसआईपी के साथ-साथ लम्पसम निवेश पर भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इसने लम्पसम निवेश पर अपने बेंचमार्क की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया। आगे जानिए इस फंड की सारी जरूरी डिटेल।

Equity-Contra Fund : 3 साल में पैसा कर दिया डबल

एयूएम और एनएवी
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड को 14 जुलाई 1999 को लॉन्च किया गया था। यह एक 19 साल पुराना ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड है। यह कॉन्ट्रा कैटेगरी का इक्विटी फंड है जिसमें कोई लॉक-इन अवधि नहीं है। 31 अक्टूबर 2022 तक इसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 6,694 करोड़ रुपए है। डायरेक्ट प्लान के तहत - फंड का ग्रोथ ऑप्शन, इसकी नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) 15 नवंबर 2022 तक 243.0931 रुपये है।

मिली है स्टार रेटिंग
यह एक बेंचमार्क के रूप में एसएंडपी बीएसई 500 का उपयोग करता है। वैल्यू रिसर्च और क्रिसिल दोनों ने फंड को 5 स्टार रेटिंग दी है। हालांकि यह निवेश के लिए बहुत अधिक जोखिम वाला फंड है। यह स्कीम एक कॉन्ट्रेरियन निवेश स्ट्रेटेजी के बाद इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज के डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो में निवेश करके निवेशक को लंबी अवधि में लाभ कमाने के अवसर प्रदान करने का उद्देश्य रखती है।

Equity-Contra Fund : 3 साल में पैसा कर दिया डबल

न्यूनतम निवेश राशि कितनी
स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये और न्यूनतम एसआईपी निवेश 500 रुपये है। वहीं अतिरिक्त न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये और न्यूनतम बैलेंस 1,000 रुपये है। इसी तरह न्यूनतम निकासी राशि 500 रुपये है। एग्जिट लोड 365 दिनों के भीतर रिडम्पशन के लिए 1 फीसदी है। एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान के तहत 30 सितंबर 2022 तक 1.06 फीसदी।

चेक करें सालाना रिटर्न
लम्पसम निवेश रिटर्न
फंड ने 1 वर्ष में 11.16 फीसदी, 2 वर्ष में 41.45 फीसदी, 3 वर्ष में 31.61 फीसदी और 5 वर्ष में 15.34 फीसदी रिटर्न दिया है।

एसआईपी रिटर्न
फंड ने 1 वर्ष में 22.85 फीसदी, 2 वर्ष में 26.44 फीसदी, 3 वर्ष में 36.51 फीसदी (इतने रिटर्न से निवेशकों का पैसा करीब करीब डबल हो गया होगा) और 5 वर्ष में 25.28 फीसदी रिटर्न दिया है।

Equity-Contra Fund : 3 साल में पैसा कर दिया डबल

कैसा है पोर्टफोलियो
इस फंड का लगभग 88.06 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया गया है। बाकी 9.27 फीसदी डेब्ट में है और 2.67 फीसदी कैश और कैश इक्विवेलेंट में है। फंड ने 75 शेयरों में निवेश किया है। इनमें प्रमुख तौर पर जिन सेक्टरों के शेयर हैं, उनमें फाइनेंस, टेक, एनर्जी, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, कंज्यूमर स्टेपल, मैटेरियल, मेटल और खनन, सर्विसेज, रसायन, कैपिटल गुड्स, कंस्ट्रक्शन, कंज्यूमर डिस्क्रेश्नरी, कम्युनिकेशंस, बीमा और टेक्सटाइल शामिल हैं।

ये हैं टॉप 10 शेयर
फंड की टॉप 10 होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, ट्यूब इंवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, आईटीसी, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा शामिल हैं। अगर आपकी आय कम है और आप बचत करते हैं तो उसे निवेश करें। अपनी आय का 20 फीसदी पैसा बचा कर निवेश करें। यदि आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश एसआईपी के जरिए करते हैं तो लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। बस आपको लगातार निवेश करना होगा।

Mutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेलMutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेल

English summary

Equity Contra Fund Gave strong returns in 3 years doubled the money

SBI Contra Fund is a top rated Equity Mutual Fund offered by SBI Mutual Fund. This fund has given very good returns on SIP as well as lumpsum investment.
Story first published: Sunday, November 20, 2022, 18:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?