For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO : पीएफ खातों में आ रहा पैसा, मिल रहे 81000 रु तक, चेक करें

|

EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सदस्यों के खाते में योगदान की जो जमा राशि है उसमें ब्याज की राशि को ट्रांसफर कर रहा हैं। जो ईपीएफ सदस्य है। जिन सदस्यों के अकाउंट में 10 लाख रूपये है उन सदस्यों को 81 हजार रूपये की मिलेगी। वही अगर जिस ईपीएफ सदस्य के खाते में 1 लाख रूपये की राशि या फिर पांच लाख रूपये की राशि है उन सदस्यों को जो 8.1 प्रतिशत की ब्याज की दर है। उसके हिसाब से ब्याज की राशि को उनके खाते में ट्रांसफर किया जा रहा हैं। अगर आपका भी ईपीएफ खाता है और आप भी चेक करना चाहते हैं। कि आपके खाते में ब्याज की राशि आई है या नहीं, तो फिर आप इसको बेहद ही आसानी से चेक कर सकते है।

मालामाल : 25 साल की उम्र में शुरू करें इतने रु की SIP, बनेंगे 47 लाख रु के मालिकमालामाल : 25 साल की उम्र में शुरू करें इतने रु की SIP, बनेंगे 47 लाख रु के मालिक

ईपीएफ खाते में मौजूद राशि में निश्चित ब्याज मिलता है

ईपीएफ खाते में मौजूद राशि में निश्चित ब्याज मिलता है

संगठित क्षेत्र के जो कर्मचारी है उनको वृद्धावस्था में सामाजिक रूप से सुरक्षा देने के लिए ईपीएफओ कर्मचारी की जो वेतन होती हैं। उसकी एक निश्चित राशि को ईपीएफ खाते में जमा करता है। इसमें इंप्लॉयर का शेयर भी जो कर्मचारी का ईपीएफ होता है उसमें शामिल किया जाता हैं। कर्मचारी के ईपीएफ खाते में जो राशि मौजूद होती है। उसमें वित्तीय मंत्रालय की तरफ से एक तय ब्याज की राशि देता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रालय की तरफ से वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत की जो ब्याज दर है उसके हिसाब से ब्याज की जो रकम है उसको ईपीएफ खाते में ट्रांसफर किया जा रही है।

ईपीएफ खाते में ब्याज की राशि ट्रांसफर की जा रही है
 

ईपीएफ खाते में ब्याज की राशि ट्रांसफर की जा रही है

वित्तीय मंत्रालय के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2022 से जो ईपीएफओ सदस्य है उनके खाते में 8.1 प्रतिशत के हिसाब से जो ब्याज की राशि है। वो ईपीएफ खातों में ट्रांसफर की जा रही है। वित्तीय मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जो ईपीएफ सदस्य है। जिनके खाते में जो ब्याज की राशि है नही पहुंची है उनकी राशि का कोई भी नुकसान नहीं होगा। ब्याज की राशि ट्रांसफर होने में जो देरी हो रही है उसकी वजह सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन को बताया गया है।

कितने पैसे किसे मिलेंगे

कितने पैसे किसे मिलेंगे

ऐसे जो ईपीएफ सदस्य हैं। जिनके खाते में 10 लाख रूपये की राशि हैं, तो फिर उन सदस्यों के खाते में 81 हजार रूपये मिलने वाले हैं। और ऐसे जो ईपीएफ सदस्य हैं जिनके खाते में 1 लाख रूपये है। उन सदस्यों को 8100 रूपये मिलने वाले हैं।

ईपीएफ ब्याज राशि इस तरह चेक करें

अगर आप ईपीएफ के सदस्य है और आप अपना खाते में मौजूद राशि को चेक करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन है। जिनका चयन कर सकते हैं। जिस ऑप्शन में एसएमएस, मिस्ड कॉल, ऑनलाइन लॉगिन शामिल हैं। ईपीएफओ के सदस्य इस मोबाइल नंबर पर 7738299899 अपने जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है उसकी से एसएमएस भेज सकते है और अपने खाते में मौजूद राशि का पता कर सकते हैं। इसके अलावा ईपीएफ सदस्य इस नंबर पर 011-22901406 मिस्ड कॉल राशि का पता कर सकते है। इसके साथ ही ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी खाते में मौजूद राशि की जानकारी ली जा सकती हैं।

English summary

EPFO Money coming in PF accounts getting up to Rs 81000 check

Employees' Provident Fund Organization (EPFO) is transferring the amount of interest in the contribution deposited in the account of the members. who is an EPF member.
Story first published: Monday, November 28, 2022, 16:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X