For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO होने जा रहा मल्टीनेशनल, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में खुलेंगे सर्विस सेंटर

|

नई दिल्ली, सितंबर 12। कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (ईपीएफओ) कर्मचारी वर्ग के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काम कर रही है। अब ईपीएफओ वैश्विक प्रसार करने जा रही है। ईपीएफओ अब भारत के अलावा दुनिया के लगभग 70 देशों में अपनी सेवा का विस्तार करने की तैयारी में है। इन देशों में सर्विस सेंटर और कंसल्टेंसी ऑफिस स्थापित करने प्रस्ताव तैयार है।

Post Office : ये 5 स्कीम आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट, चेक करें ब्याज दरेंPost Office : ये 5 स्कीम आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट, चेक करें ब्याज दरें

70 वर्षो से काम कर रहा है

70 वर्षो से काम कर रहा है

संगठित और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी वर्ग के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए देश में लगभग 70 वर्षो से काम कर रही ईपीएफओ अब पूरे विश्व के छोटे देशों को अपने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सहायता करने को योजना बनाई है। इसके लिए अफ्रीका के देशों में और लैटिन अमेरिका के छोटे देशों में अपना सेटअप बनाने की तैयारी में है।

ईपीएफओ वैश्विक एक्सपर्ट बनने को तैयार है

ईपीएफओ वैश्विक एक्सपर्ट बनने को तैयार है

ईपीएफओ बहुत ही तेजी से कर्मचारी वर्ग के भविष्य की सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक एक्सपर्ट बनकर उभरने के लिए तैयार है। लैटिन अमेरिका के लगभग 25 देशों और अफ्रीका महाद्वीप के अधिकतर छोटे देशों को कर्मचारियों के लिए स्वयं का सामाजिक सुरक्षा ढांचा विकसित करने में सहायता करेगा। ईपीएफओ के इस प्रस्ताव को उच्च स्तर की ओर से अनुमति मिल गई है और स्टैक होल्डर के साथ बातचीत चल रही है। ईपीएफओ के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के साथ करार की तैयारी की जा रही है और आने वाले लगभग दो दशकों तक के किए जानकारी और रोडमैप को तैयार किया जाएगा।

भारत में लगभग 55 मिलियन से अधिक सब्क्राइबर है

भारत में लगभग 55 मिलियन से अधिक सब्क्राइबर है

ईपीएफओ ने वर्ष 2037 को लक्ष्य बनाया गया है उनका लक्ष्य दुनिया भर में पहुंच बनाने के लिए पूरे एशिया में सर्विस सेंटर बनाने के साथ अफ्रीकन देशों में और लैटिन अमेरिका देशों में कंसल्टेंसी ऑफिस स्थापित किए जाएं. ईपीएफओ का ये आइडिया उन छोटे देशों के अपने कर्मचारियों के लिए खुद का सोशल और आर्थिक सुरक्षा ढांचा विकसित करने में सहायता करेगा ईपीएफओ में देश में लगभग 55 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।

English summary

EPFO is going to be multinational service centers will open in South America and Africa

Employees Provident Fund Organization (EPFO) is working to secure the future of the employees. Now EPFO ​​is going to spread globally. EPFO is now operating in about 70 countries of the world apart from India.
Story first published: Monday, September 12, 2022, 21:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X