For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO : शेयर बाजार की दम पर हो रही कमाई, जानिए मुनाफा

|

नई दिल्ली, अगस्त 10। मार्च 2022 तक सेवानिवृत्ति निधि निकाय (ईपीएफओ) ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में 1,59,299.46 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है और इनका इन्वेस्टमेंट का अनुमानित मार्केट प्राइस 2,26,919.18 करोड़ रुपये था। सोमवार को संसद हो बताया गया था। अगस्त 2015 से ईपीएफओ ईटीएफ में इन्वेस्ट कर रहा है। शुरू में, निकाय ने अपनी इंवेस्टमेंट योग्य जमा राशि का 5 प्रतिशत शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का फैसला लिया। इसके बाद, वर्ष 2016-17 में 10 प्रतिशत और 2017-18 में 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया।

Business Idea : ये है सुपरहिट काम, पूरे साल कराता है कमाईBusiness Idea : ये है सुपरहिट काम, पूरे साल कराता है कमाई

मार्च 2022 तक ईटीएफ में 159299.46 करोड़ रु का निवेश

मार्च 2022 तक ईटीएफ में 159299.46 करोड़ रु का निवेश

लोकसभा को लिखित जवाब में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली में कहा ईपीएफओ ने 31 मार्च 2022 तक ईटीएफ में 159299.46 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। सवाल के जवाब के पता चला कि ईटीएफ में 31 मार्च 2022 तक ईपीएफओ के निवेश का अनुमानित बाजार मूल्य 2,26,919.18 करोड़ रुपए था।

इस वर्ष ईटीएफ में 12199.26 करोड़ रुपए का इनेस्टमेंट

इस वर्ष ईटीएफ में 12199.26 करोड़ रुपए का इनेस्टमेंट

मंत्री कि तरफ से सदन में यह भी बताया गया कि अप्रैल से जून की अवधि में इस वर्ष ईटीएफ में 12199.26 करोड़ रुपए का इनेस्टमेंट किया, जबकि कुल निवेश ( लोन और इक्विटी में) 84,477.47 करोड़ रुपये था। 2021-22 में निकाय ने 43,568.02 करोड़ रुपए और 32,070.84 करोड़ रूपए 2020-21 और ईटीएफ में 2019-20 में 31,501.09 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था।

इन्वेस्टमेंट पैटर्न के मुताबिक

इन्वेस्टमेंट पैटर्न के मुताबिक

सरकार की तरफ से अधिसूचित इन्वेस्टमेंट पैटर्न के मुताबिक ईपीएफओ 85 प्रतिशत फंड को डेट इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्ट करता है और 15 फीसदी निवेश ईटीएफ में किया जाता है। तेली की तरफ से कहा गया कि ईटीएफ में इंवेस्टमेंट सेंसेक्स, निफ्टी 50, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई) और भारत 22 इंडेक्स पर आधारित है।

क्या है ईपीएफओ

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एक रिटायर्मेंट प्लान है।जिसको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मैनेज करता है। ईपीएफ योजना में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर राशि का योगदान करती हैं।

English summary

EPFO Earnings on the basis of stock market know profit

As of March 2022, the retirement fund body (EPFO) has invested Rs 1,59,299.46 crore in Exchange Traded Funds (ETFs) with an estimated market value of Rs 2,26,919.18 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X