For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन में एंटरटेनमेंट : दो महीने तक फ्री में मिल रहे ये टीवी चैनल

|

नयी दिल्ली। पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में है। बाहर निकल कर काम करना मुमकिन नहीं है। सिर्फ जरूरी सुविधाओं की ही इजाजत दी गई है। ऐसे में लोग घर पर इंटरनेट का इस्तेमाल भरपूर कर रहे हैं, जिससे डेटा की खपत में भी इजाफा हुआ है। मगर डेटा के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। इसलिए अगर आप मुफ्त में एंटरटेनमेंट खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। लॉकडाउन में बोर होने वालों को टीवी पर मुफ्त में कुछ चुनिंदा टीवी चैनल देखने को मिलेंगे। यानी आपको मिलेगा मुफ्त में एंटरनेटमेंट। जी हां, दरअसल इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) ने शनिवार को कहा कि प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क दो महीने के लिए डीटीएच और केबल नेटवर्क पर मुफ्त में चार टीवी चैनल दिखाएंगे।

ये चैनल मिलेंगे फ्री

ये चैनल मिलेंगे फ्री

आईबीएफ की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक सोनी का सोनी पल, स्टार इंडिया का स्टार उत्सव, ज़ी टीवी द्वारा संचालित ज़ी अनमोल और वायाकॉम 18 के कलर्स का चैनल कलर्स रिश्ते पूरे देश में सभी डीटीएच और केबल नेटवर्क पर दो महीने की अवधि के लिए सभी दर्शकों के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। यानी आपको इन चैनलों के लिए कोई भी पैसा नहीं चुकाना होगा और आप निरंतर ये चारों चैनल 2 महीने तक मुफ्त में देख सकेंगे।

लोगों का मनोरंजन करना उद्देश्य
 

लोगों का मनोरंजन करना उद्देश्य

आईबीएफ के मुताबिक ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री को लगता है कि इससे उन लोगों को एंटरटेनमेंट, स्फूर्तिदायक सामग्री और लॉकडाउन की अवधि के दौरान राहत मिलेगी जो इस समय अपने घरों तक सीमित हैं। इस फैसले घरों में एक तरह से कैद लोगों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। आईबीएफ के सदस्यों का कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण विज्ञापन राजस्व प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए इंडस्ट्री को गंभीर अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ रहा है।

आगे आए 4 नेटवर्क

आगे आए 4 नेटवर्क

आईबीएफ के अनुसार ऐसे समय जब कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश जंग की स्थिति में है इन चार प्रमुख प्रसारण नेटवर्कों ने आगे आकर दो महीने की अवधि के लिए चार चैनलों के सभी टैरिफ और शुल्कों को माफ करने का फैसला किया है। भारत में कोरोनावायरस के कारण अब तक 25 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 979 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। हालांकि इनमें 87 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोनावायरस न एक-दूसरे से न फैले इसलिए सरकार ने देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है।

 

हो गया टीवी देखना सस्ता, एक चैनल के लिए 1 रुपये से कम करना होगा खर्चहो गया टीवी देखना सस्ता, एक चैनल के लिए 1 रुपये से कम करना होगा खर्च

English summary

Entertainment in lockdown these TV channels are free for two months

The Indian Broadcasting Foundation (IBF) said on Saturday that the major broadcasting networks will show four TV channels for free on DTH and cable networks for two months.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X