For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ELSS Mutual Fund : टैक्स बचा कर कराया तगड़ा मुनाफा, ये है स्कीम

|

नई दिल्ली, जून 21। ईएलएसएस या इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हैं, जो इक्विटी मार्केट में रुचि रखते हैं, मगर सरकार द्वारा तय किए गए टैक्स स्लैब के अंडर आते हैं। ईएलएसएस में निवेश करके, अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स बेनेफिट लिया जा सकता है। रिटर्न आपको शेयर बाजार के प्रदर्शन के हिसाब से मिल सकता है। हालांकि इन योजनाओं में तीन साल की लॉक-इन अवधि होगी। इसलिए, आपको निवेश पर सुरक्षा प्राप्त करने के लिए पोर्टफोलियो और फंड के पिछले रिटर्न को चेक करना चाहिए। शेयर बाजारों की अस्थिरता हमेशा फंड से आपके रिटर्न को प्रभावित करेगी। यहां हम आपको 2 ईएलएसएस फंडों की जानकारी देंगे, जिन्हें प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इनके रिटर्न, एक्सपेंस रेशियो (ईआर), निवेशित स्टॉक, ग्रोथ क्षमता आदि को देखते हुए 5 स्टार रेटिंग दी है।

Value Mutual Fund : दिया 161 फीसदी तक रिटर्न, ये है स्कीमValue Mutual Fund : दिया 161 फीसदी तक रिटर्न, ये है स्कीम

क्वांट टैक्स प्लान - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

क्वांट टैक्स प्लान - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

पिछले 1 साल में एसआईपी रिटर्न (एब्सॉल्यूट रिटर्न) -7.18% रहा। मगर पिछले 2 वर्षों में इसने 28.07% रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इसका रिटर्न 64.94% रहा है। पिछले 5 वर्षों में इसने 92.53% रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षों में इसका एसआईपी वार्षिक रिटर्न 25.8% और पिछले 3 वर्षों में 35.34% रहा है। हालांकि, पिछले 1 साल में इस फंड के सालाना एसआईपी रिटर्न में 13.02% की गिरावट आई है, क्योंकि शेयर बाजार में काफी मंदी रही है।

लम्पसम निवेश पर रिटर्न

लम्पसम निवेश पर रिटर्न

पिछले 1 साल में इसका लम्पसम निवेश पर रिटर्न 6.03% रहा है। पिछले 2 वर्षों में इसने 131.42% रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इसने 127.53% रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में इसने 148.83% रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षों में, इसका सालाना रिटर्न 52.13% रहा, जो कि कैटेगरी एवरेज 30.89% से बहुत अधिक है। इसके साथ ही पिछले 3 वर्षों में, इसका वार्षिक रिटर्न 31.49% रहा है, जो कि 14.21% की कैटेगरी एवरेज से अधिक है।

ये है बाकी जानकारी

ये है बाकी जानकारी

क्वांट टैक्स प्लान एक ईएलएसएस स्कीम है जिसकी एनएवी 209.71 रु और एयूएम 1358.81 करोड़ रुपये है। फंड का ईआर 0.57% है, जबकि कैटेगरी औसत 1.09% है, जो निवेशकों के लिए काफी लाभदायक है। इस फंड के टॉप 10 इक्विटी निवेश में आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, वेदांत लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड शामिल हैं।

आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

पिछले 1 साल में एसआईपी रिटर्न (एब्सॉल्यूट रिटर्न) -8.97 फीसदी है, जबकि पिछले 2 वर्षों में इसने 15.89% रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इसने 34.64% रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 वर्षों में इसने 44.76% रिटर्न दिया है। इसके एसआईपी से वार्षिक रिटर्न पिछले 2 वर्षों में 14.88% और पिछले 3 वर्षों में 20.30% रहा। हालांकि, बाजार में मंदी के रुख के कारण पिछले 1 साल में इस फंड का सालाना रिटर्न 16.17% गिर गया है।

ये है लम्पसम निवेश पर रिटर्न

ये है लम्पसम निवेश पर रिटर्न

पिछले 1 साल में इस लम्पसम रिटर्न 0.99%, पिछले 2 साल में 84.76 फीसदी और पिछले 3 सालों में 53.60 फीसदी रहा है। पिछले 2 वर्षों में इसका वार्षिक रिटर्न 35.87% रहा, जो कि कैटेगरी एवरेज 30.89% से थोड़ा अधिक है।

English summary

ELSS Mutual Fund Strong profit made by saving tax this is the scheme

The volatility of the stock markets will always affect your returns from the fund. Here we will give you a list of 2 ELSS funds which have been rated 5 Star by reputed rating agency CRISIL considering their returns, Expense Ratio (ER), Stocks invested, Growth potential etc.
Story first published: Tuesday, June 21, 2022, 15:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X