For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिजली का बिल : इन दो चीजों के इस्तेमाल से आता है ज्यादा, जानिए घटाने के आसान तरीके

|

नई दिल्ली, जुलाई 27। गर्मियों के दिनों में उमस भरी गर्मी से साथ एक और चिंता हर समय सताती रहती है वो चिंता है। बिजली के बिल की क्योंकि गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखा, एसी का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और ये उपकरण के इस्तेमाल से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। बहुत बार तो बिजली का बिल 15 हजार से 20 हजार रुपए तक आ जाता है। इतना बिजली का बिल आने का कारण गर्मी के दिनों में एसी और अन्य उपकरण जो गर्मी से राहत दिलाते है उन उपकरणों का पूरा दिन इस्तेमाल होना होता है। हम आपको आज एक ऐसी टेक्निक बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप 4000-5000 हजार रुपए कम बिल महीने में कम आ सकता हैं।

लुलु मॉल विवाद वाले Yusuf Ali कैसे बने 480 करोड़ डॉलर के मालिक, कैसा रहा सफर, जानिएलुलु मॉल विवाद वाले Yusuf Ali कैसे बने 480 करोड़ डॉलर के मालिक, कैसा रहा सफर, जानिए

बिल ज्यादा आने का मुख्य वजह

बिल ज्यादा आने का मुख्य वजह

गर्मियों आते ही हम एसी का अधिक इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। इसी वजह से बिजली की खपत भी अधिक होती है और आपका बिजली का बिल भी बहुत अधिक आता है अगर आप कुछ बातो पर ध्यान दे तो आप इस समस्या से निजात पा सकते है।

इन्वर्ट एसी का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प

इन्वर्ट एसी का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प

वैसे आप बिजली का बिल बचाने के लिए इन्वर्ट एसी का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके बिजली का बिल बचाने के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल भी कम आयेगा कम्पनी की माने तो आप इस एसी को लगवा कर 50 प्रतिशत तक बिजली की खपत को कम कर सकते है।

अधिक बिजली के बिल की ये भी है एक बड़ी वजह

अधिक बिजली के बिल की ये भी है एक बड़ी वजह

रसोई घर में लगे हुए चिमनी भी अधिक बिजली की खपत करती है। इससे बचने के लिए आप दूसरे वेंटिलेशन जगह देख सकते हैं। चिमनी के लगातार उपयोग से भी से बिजली का खपत बढ़ जाता है। आप चिमनी को किसी दूसरे उपकरण से बदल सकते हैं। आप इन छोटी - छोटी बातों का ध्यान रख कर आप बिजली के अधिक खर्च से बच सकते हैं।

English summary

Electricity bill Using these two things brings more know easy ways to reduce

Today we are going to tell you such a technique, with the help of which you can get 4000-5000 thousand rupees less bill in a month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X