For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल की डिवाइस : बिजली का बिल घटाएगी, ऑनलाइन मिल भी रही

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे बिजली का बिल करीब 40 फीसदी तक घटाया जा सकता है। वहीं कंपन का दावा है कि इसे घर लगाना पूरी तरह से कानूनी है।

|
कमाल की डिवाइस : बिजली का बिल घटाएगी, ऑनलाइन मिल भी रही

Electric saver device : लोगों को लगता है कि गर्मियों में एसी चलाने से ही बिजली का बिल ज्यादा आता है। लेकिन यह सच नहीं है। जाड़े में हीटर और गीजर भी बिजली का बिल तेजी से बढ़ाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यहां पर बताई जा रही इलेक्ट्रिक सेवर डिवाइस को बिजली के मीटर के पास में लगाकर अपना बिल बचा सकते हैं। इस पॉवर सेवर डिवाइस का नाम वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस है। इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। आइये इस बारे में जानते हैं।

अमेजन पर खरीद सकते हैं वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस

अमेजन पर खरीद सकते हैं वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस

वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस को ऑनलाइन अमेजन से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस की कीमत करीब 500 रुपये है। वहीं वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस को खरीदने के बाद दिक्कत महसूस हो तो 10 दिनों अंदर इसे वापस भी किया जा सकता है। इस स्थिति में पूरा पैसा वापस भी कर दिया जाएगा।

जानिए वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस को कैसे फिट करना है

जानिए वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस को कैसे फिट करना है

वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस को लगाना काफी आसान है। इसे बिजली के मीटर पास आसानी से फिट किया जा सकता है। वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस को लगाने के लिए मकान में री-वायरिंग की जरूरत भी नहीं होती है। इसे आसानी से किसी भी सॉकेट में फिट किया जा सकता है। इसके बाद यह बिजजी की बचत करने लगती है।

तुरंत करें ये काम, कम आने लगेगा बिजली का बिलतुरंत करें ये काम, कम आने लगेगा बिजली का बिल

वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस

वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे बिजली का बिल करीब 40 फीसदी तक घटाया जा सकता है। वहीं कंपन का दावा है कि इसे घर लगाना पूरी तरह से कानूनी है। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। इसे घर के किसी भी थ्री पिन प्लग में लगाया जा सकता है।

जानिए कैसे काम करती है वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस

जानिए कैसे काम करती है वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस

वेलबर्ग पावर सेवर डिवाइस एक ड्यूल मोड वाली डिवाइस है। यह बिजली के बिल को कंट्रोल करने के अलावा वोल्टेज के तेज उतार चढ़ाव से भी घर के बिजली के उपकरणों को सुरक्षित रखती है।

 

English summary

Electricity bill can be reduced by using Wellberg power saver device

Wellberg Power Saver Device : If the Wellberg Power Saver device is installed in the house, the company claims that the electricity bill can be reduced by up to 40 percent.
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 14:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X