For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Elecric Scooter : ओला एस1 एयर को माना जा रहा गेम चेंजर, 999 रु में बनाएं अपना

|

Ola S1 Air Elecric Scooter : ओला अपने इलेक्ट्रिकल व्हीकल में नए डेवलपमेंट और नए बदलाव के साथ दर्शकों को चौंकाने से कभी नहीं रुकती। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार ओला एस1 एयर एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे बड़े पैमाने पर स्कूटर मार्केट में इंटरनल कंबस्शन इंजन (आईसीई) के साथ मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के दबदबे को चुनौती देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसलिए भी इस ई-स्कूटर को गेम चेंजर माना जा रहा है।

Ola S1 एयर E-Scooter को माना जा रहा गेम चेंजर

999 रु में बनाएं अपना
अभी तक ओला एस1 एयर की कीमत 84,999 रु है और ग्राहक केवल 999 रु का भुगतान करके अपने लिए इस वाहन को रिजर्व कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ओकिनावा ऑटोटेक को 532 यूनिट्स से बिक्री में पीछे छोड़ दिया था। अक्टूबर में पहली बार भारत में 20,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बेचने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने इस महीने अपनी बढ़त बनाए रखी है।

एडवांस फीचर्स के साथ किफायती ऑप्शन
ओला एस1 एयर सबसे एडवांस्ड फीचर्स वाला एक किफायती ऑप्शन है। एस1 एयर बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। यदि हम एस1 एयर की कीमतों की तुलना इसके जैसी अन्य स्कूटरों से करते हैं तो कीमतों में अंतर साफ दिख जाएगा।

Ola S1 एयर E-Scooter को माना जा रहा गेम चेंजर

चेक करें फीचर्स
ओला एस1 एयर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है। वहीं जीरो से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड ये केवल 4.3 सेकंड में पकड़ सकता है। इसी तरह ये स्कूटर जीरो से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी मात्र 9.8 सेकंड में पकड़ सकता है। इसकी रेंज 101 किमी की है। इसे चलाने के लिए तीन मॉड्स दिए गए हैं, जिनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स शामिल हैं। वहीं इसका चार्जिंग टाइम 4 घंटे 30 मिनट का है। इसकी पीक मोटर पावर 4.5 किलोवाट की है।

ये हैं अतिरिक्त फीचर्स
एस1 एयर में 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, ब्लूटूथ, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, स्कूटर को संभालने के लिए कई प्रोफाइल, 2.2 गीगाहर्ट्ज के 8 कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, वाईफाई सुविधा, जीपीएस ट्रैकिंग और व्हाट्नॉट भी है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह वाहन पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। ओला की तरफ से पेश किए गए डेवलपमेंट्स और मोडिफिकेशन ग्राहकों को नई तकनीक प्रदान करेंगे और ईवी के रेवोल्यूशन की एक नई किरण शुरू करने की उम्मीद बनेगी।

Ola S1 एयर E-Scooter को माना जा रहा गेम चेंजर

कैसा है डिजाइन
ओला हमेशा अपने वाहनों के लिए नयी-नयी चीजें पेश करती रहती है। अब फ्लैट बोर्ड और एक बड़ा बूट स्पेस पेश किया है ताकि इसे चलाते समय अपने पैर आसानी से रख सकें और अपने दोपहिया वाहन में बहुत सी चीजों को रख सकें। बेहतर प्रदर्शन के लिए वाहन का वजन 99 किलोग्राम तक घटाया गया है। इसमें प्रभावी हैंडलिंग और रियर ट्विन सस्पेंशन के लिए फ्रंट सस्पेंशन है ताकि आप सड़क पर धक्कों को महसूस न करें। इसमें 4.5 किलोवाट पीक पावर के साथ एक हब-माउंटेड मोटर है। इसमें 2.5 किलोवाट की बैटरी की ईको मोड में रेंज 101 किमी है और इसे पूरी तरह चार्ज करने के लिए 4.5 घंटे की आवश्यकता होती है।

Success Story : सेल्समैन से शुरू किया सफर, आज है कामयाब बिजनेसमैनSuccess Story : सेल्समैन से शुरू किया सफर, आज है कामयाब बिजनेसमैन

English summary

Electric Scooter Ola S1 and Co are considered game changers make your own for Rs 999

Ola S1 Air is an affordable option with the most advanced features. The S1 Air is one of the most affordable electric scooters available in the market. If we compare the prices of S1 Air with other similar scooters, then the difference in prices will be clearly visible.
Story first published: Sunday, November 13, 2022, 19:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?