For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Electric Scooter : 60 हजार रु से कम कीमत वाले बेस्ट ऑप्शन, जानिए डिटेल

|

नई दिल्ली, अगस्त 14। इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं। एक लीटर पेट्रोल की कीमत इस समय 100 रु से अधिक है और देश के कई हिस्सों में 100 रु तक पहुंच गयी है। यदि आप अपनी बाइक या स्कूटर लेकर घर से निकलें तो पहले के मुकाबले फ्यूल पर ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। इसलिए पेट्रोल के बजाय इकेल्ट्रिक स्कूटर खरीदना अक्लमंदी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो फायदे हैं। पहला महंगे पेट्रोल से आप बचेंगे और दूसरे प्रदूषण से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। यदि आपका इरादा कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो यह खबर आपके काम आएगी। यहां हम आपको 60 हजार रु से कम कीमत वाले स्कूटरों की डिटेल देंगे।

कमाल का ऑफर : मक्का और सोयाबीन के बदले मिल रही Toyota कार, जानिए कहांकमाल का ऑफर : मक्का और सोयाबीन के बदले मिल रही Toyota कार, जानिए कहां

टेको इलेक्ट्रा नियो

टेको इलेक्ट्रा नियो

टेको इलेक्ट्रा नियो एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 41,777 रु है। यह केवल 1 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है। टेको इलेक्ट्रा नियो अपनी मोटर से 250 वाट पावर जनरेट करती है। इसके फ्रंट और बैंक दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। टेको इलेक्ट्रा नियो दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। नियो पुणे स्थित स्टार्ट-अप टेक्नो इलेक्ट्रा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

ओकीनावा आर30

ओकीनावा आर30

ओकीनावा आर30 एक और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 58,809 रु है। यह स्कूटर भी केवल 1 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। ओकीनावा आर30 अपने मोटर से 250 वॉट की पावर जनरेट कर सकती है। ओकीनावा आर30 के फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम है। स्कूटर को पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी रेड, मैटेलिक ऑरेंज, सी ग्रीन और सनराइज येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत भारत में 51,558 रु है। यह 2 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 67102 रुपये से शुरू होती है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा अपनी मोटर से 250 वाट पावर जनरेट कर सकती है। ऑप्टिमा हीरो इलेक्ट्रिक द्वारा बनाया गया एक इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। स्कूटर में एक विस्तृत आरामदायक सीट है। हीरो ऑप्टिमा को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

इवोलेट पोलो

इवोलेट पोलो

इवोलेट पोलो की शुरुआती कीमत 44499 रु है। इवोलेट ने पोलो नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे और रेंज 60 से 65 किमी तक है। स्कूटर को एक स्पोर्टी डिज़ाइन और ऑल-एलईडी लाइटिंग, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है।

बीगौस ए2

बीगौस ए2

बीगौस ए2 वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। यह बहुत ही प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक स्कूटर है और इसमें कई हाई-टेक फीचर्स भी हैं। बीगौस ए2 में 22.3एएच की लेड-एसिड बैटरी है जो आईपी67 प्रमाणित 250 वाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है और दावे के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर तक चल सकती है। इसे लगभग 7-8 घंटों में 0-100 प्रतिशत से पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 52,499 रु है।

English summary

Electric Scooter Best option under 60 thousand rupees know details

Okinawa R30 is another good electric scooter with a starting price of Rs.58,809 in India. This scooter is also available in only 1 variant and 5 colours.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X