For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Electric Scooter and Bike : बच्चों के ल‍िए ऑनलाइन य‍हां से खरीदें, जानें कीमत

बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही साथ मां बाप बच्‍चों के ल‍िए सोचना शुरु कर देते है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग से लेकर उनकी जरुरतों और शौके को पूरा करने में कोई कमी नहीं करते है।

|

नई द‍िल्‍ली: बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही साथ मां बाप बच्‍चों के ल‍िए सोचना शुरु कर देते है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग से लेकर उनकी जरुरतों और शौक को पूरा करने में कोई कमी नहीं करते है। हर मां बाप अपने बच्चों के लिए अच्छे अच्छे से खिलौने खरीदना चाहता है। बाजार में काफी अच्‍छी-अच्‍छी इलेक्ट्रिक खिलौने म‍िलने लगे है। Richest Child of 2020 : अरबपतियों के ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हुए दुनिया के पांच सबसे अमीर बच्चे

Electric Scooter and Bike : बच्चों के ल‍िए ऑनलाइन खरीदें

जि‍स तरह बड़ों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर आते है ठीक उसी तरह बच्‍चों के लिए भी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर मिलने लगे है। इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की डिमांड भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। सभी दोपहिया वाहन कंपनियां ग्राहकों को रिझाने के लिए मार्केट में कई तरह के इलेक्ट्रिक बाइक की पेशकश कर रहे है। तो अगर आप भी अपने बच्चे के लिए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर खरीदने की सोच रहे तो ये खबर पढ़ें।

 बैटरी से चलती है बाइक और स्कूटर

बैटरी से चलती है बाइक और स्कूटर

छोटे बच्चें बाइक, स्कूटर और कार को चलाता देख कर अपने लिए भी स्कूटर बाइक और कार की डिमांड करते है। देश की टॉय कंपनियों ने 5 से 7 साल के बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के टॉय बाजार में उतार दिए है। जिन्हें खरीद कर आप अपने बच्चों की जिद्द को पूरा कर सकते हैं। यह बाइक और स्कूटर बैटरी से चलती है, जिसमें गियर तक की सुविधा होती है। बच्चा ऐसे वाहनों से आसानी से बचपन में ही वाहन को चलाने की बारीकियां भी आसानी से सीख सकता है।

 ऑनलाइन खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

ऑनलाइन खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

यदि आप बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदना चाहते है। तो आपको अपने शहर में खिलौनों की दुकान पर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल सकता है। इसके अलावा आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से भी आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर खरीद सकते है। इसके साथ ही अन्‍य दूसरे वेबसाइट से भी आप इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर ले सकते है। आप https://www.toyhouse.co.in/ की वेबसाइट पर जाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को पसंद कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको बच्चों के खिलौनों के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

 10 हजार से भी कम में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर

10 हजार से भी कम में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि इस वेबसाइट पर toyhouse.co.in मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर में उपलब्ध है। जिसमें आपको पिंक, रेड, ब्लू और वाइट कल मिल जाएंगे। यदि कीमत की बात की जाए तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत केवल 9,877 रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर में 390x2 वॉट की मोटर दी है। जो 12v की बैटरी से पावर लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बच्चे 3 स्पीड पर सेल्फ और रिमोट मोड़ में चला सकते है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी के लिए ब्रेक, एलईडी हैड लाइट, बैक और फारवर्ड का ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने MP3 म्यूजिक की सुविधा भी दी है। जिसके लिए आपको पैनड्राइव लगानी होगी।

 मात्र 12,267 रुपये में खरीदें बच्चों के इलेक्ट्रिक बाइक

मात्र 12,267 रुपये में खरीदें बच्चों के इलेक्ट्रिक बाइक

इस वेबसाइट toyhouse.co.in से अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक लेते है तो बाइक 3 कलर में मौजूद है। जिसमें आपको ब्लू, रेड और वाइट कलर आसानी से मिल जाएंगे। बात करें इसकी कीमत की तो इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 12,267 रुपये है। वहीं इस बाइक में 390 वॉट की दो मोटर मिलेगी जो 4.5Ah की दो बैटरी से पावर लेगी। इस बाइक को बच्चे सेल्फ और रिमोट मोड पर 3 स्पीड में चला सकते है। वहीं इलेक्ट्रिक बाइक के बैलेंस के लिए इसमें 2 बैलेंसिंग व्हील भी दिए है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में सेफ्टी के लिए ब्रेक, एलईडी हैड लाइट, बैक और फारवर्ड का ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने MP3 म्यूजिक की सुविधा भी दी है. जिसके लिए आपको पैनड्राइव लगानी होगी।

English summary

Electric Scooter And Bike For Kids Know Price And Features

Electric jeeps and cars for children can be purchased online. The scooter costs around Rs 9,877 while the electric bike costs Rs 12,267.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X