For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Electric Scooter : पेट्रोल बाइक के मुकाबले होगी सालाना 22 हजार रु की बचत, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। इस समय पेट्रोल के दाम काफी ऊंचे लेवल पर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। पेट्रोल 90 रु से ऊपर तब है जब आज ये 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बाकी महानगरो की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 90.77 रु प्रति लीटर, मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रु प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 92.66 रु प्रति लीटर है। महंगे पेट्रोल का मतलब है बाइक या स्कूटर से सफर करने पर ज्यादा खर्च। मगर इससे बचने का एक तरीका है। आप पेट्रोल बाइक या स्कूटर के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें। इससे आपको काफी बचत होगी।

 

जानिए 1 किमी पर खर्च का अंतर

जानिए 1 किमी पर खर्च का अंतर

अगर भारत में नजर डालें तो सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है टीवीएस स्पोर्ट्स। ये बाइक 110 किमी तक का माइलेज दे सकती है। यानी आप एक लीटर पेट्रोल में 110 किमी तक सफर कर सकते हैं। अब 90.5 रु प्रति लीटर पेट्रोल के हिसाब से आप यदि आप टीवीएस स्पोर्ट्स सफर करें तो आपका एक किलोमीटर पर खर्च करीब 0.82 रु आएगा। जबकि मार्केट में ऐसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद हैं, जो सिर्फ 20 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चल सकती हैं।

जेब पर पड़ेगा कम बोझ
 

जेब पर पड़ेगा कम बोझ

तो आपने देखा कि सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में 4 गुना पैसा खर्च कराएगी। जबकि ऐसी भी बाइकें मौजूद हैं, जो 30-60 किमी तक की रेंज में माइलेज देती हैं। यानी आपको एक किलोमीटर पर मौजूदा प्रेट्रोल रेट के हिसाब से 2-3 रु तक खर्च करने होंगे। अगर इसे साल में देखें तो आपको 22000 रु तक अधिक पैसा खर्च करना पड़ सकता है। ये अनुमान सालाना औसत सफर के आधार पर लगाया गया है।

ऐसे बचाएं 22000 रु

ऐसे बचाएं 22000 रु

यदि आप पेट्रोल के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लें तो आपको सालाना 22000 रु तक की बचत हो सकती है। बता दें कि दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के इनक्यूबेट स्टार्ट-अप गेलियोस मोबिलिटी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे होप नाम दिया गया है। ये स्कूटर 20 पैसे प्रति किमी तक के खर्च पर चल सकता है।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

होप स्कूटर की कीमत 46,999 रु है। ये एक काफी आकर्षक लुक वाला स्कूटर है, जिसमें दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है। हमने जो यहां कीमत बताई है वो दिल्ली में एक्स-शोरूम की कीमत है। बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। आपको स्कूटर के साथ एक पोर्टेबल चार्जर और एक पोर्टेबल ली-आयन बैटरी पैक भी दिया जाएगा। इसकी बैटरी सिर्फ चार घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।

जानिए बाकी फीचर

जानिए बाकी फीचर

आप होप स्कूटर को सामान्य घरेलू सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर आप 75 किलोमीटर तक सफर कर सकते स्कूटर की टॉप-स्पीड 25 किलोमीटर है। होप स्कूटर को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही इसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और ड्रम ब्रेक्स दिये गये हैं। एलईडी लाइटिंग से लैस इस स्कूटर को फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

Electric Scooter : बिना लाइसेंस चलाएं ये वाहन, एक बार चार्ज करने पर करें 60 किमी का सफरElectric Scooter : बिना लाइसेंस चलाएं ये वाहन, एक बार चार्ज करने पर करें 60 किमी का सफर

English summary

Electric Scooter 22 thousand rupees will be saved annually against petrol bikes know how

If you travel TVS Sports, then your expenditure on one kilometer will be about 0.82 rupees. While there are also such electric scooters in the market, which can run at a cost of only 20 paise per kilometer.
Story first published: Thursday, April 1, 2021, 15:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X