For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करोड़पति बनने का आसान तरीका, हर महीने सिर्फ 1000 रु करने होंगे खर्च

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। लोगों की जरुरते बढ़ रही हैं और लाइफस्टाइल भी बदल रही हैं। इस बदलती लाइफ स्टाइल के बीच सुरक्षित निवेश की तरफ फोकस करना ही अच्छा हैं। कहते हैं निवेश की कोई सीमा नहीं हैं और न ही निवेश का कोई समय होता हैं। आप जिस समय भी निवेश करना शुरू करते हैं। वही समय निवेश करने के लिए बेहतर हो जाता हैं। यदि आप निवेश करना अभी तक शुरू नही किया हैं तो आप अब कोई देरी नहीं हुई हैं। इस दिवाली आप निवेश करना शुरू कर दीजिए। हजारों में किया गया निवेश आने वाले समय में आपको करोड़पति बना सकता हैं।

नया फोन खरीद रहे तो थोड़ा वेट करें, Jio ला रही सस्ता 5G फोन, कीमत होगी इतनीनया फोन खरीद रहे तो थोड़ा वेट करें, Jio ला रही सस्ता 5G फोन, कीमत होगी इतनी

शुरुआत कर सकते हैं 1 हजार रु से

शुरुआत कर सकते हैं 1 हजार रु से

अगर आप बहुत कोशिश करते हैं फिर भी अधिक सेविंग नही कर पाते हैं। तो फिर आज हम आपको बताएंगे। आप छोटा छोटा निवेश करके एक बड़ा फंड कैसे तैयार कर सकते हैं। आप केवल 1 हजार रु से भी इसकी तैयारी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आप कैसे छोटे निवेश से एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

छोटे निवेश से करोड़पति बनने का सफर

छोटे निवेश से करोड़पति बनने का सफर

म्यूचुअल फंड में निवेश करने की यह पर हम बात करेंगे। आप 1 हजार रु की एसआईपी से शुरुआत कर सकते हैं और करोड़पति बनने का सफर तय कर सकते हैं। इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में हर महीने निवेश करना होगा। आप हर महीने 1 हजार रु निवेश कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षो में कुछ म्यूचुअल फंड हैं जिसने अपने निवेशकों को 20 प्रतिशत या फिर उससे अधिक का रिटर्न दिया हैं।

निवेश करने पर 20 वर्षो के लिए

निवेश करने पर 20 वर्षो के लिए

हर महीने हम आपसे 1 हजार रु जमा करने के बारे में बात कर रहे हैं। यदि आप 20 वर्षो के लिए इस राशि को निवेश करते हैं तो इतने समय में आपने कुल राशि 2.4 लाख रूपये जमा किया। वार्षिक 15 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको 20 वर्षो में लगभग 15 लाख 16 हजार रूपये मिलेंगे। अगर आपको वार्षिक रिटर्न 20 प्रतिशत मिला तो आपका कुल फंड लगभग 31.61 लाख का होगा।

निवेश पर 30 वर्षो के लिए

यदि आप 25 वर्ष निवेश करते हैं और हर महीने 1 हजार रूपये निवेश करते हैं और इस पर आपको वार्षिक रिटर्न 20 प्रतिशत मिलता हैं। तो मैच्योरिटी पर आपको कुल रिटर्न 86.27 लाख रु का फंड मिलेगा और यदि इसी तरह आप 30 वर्ष की अवधि के लिए निवेश करते हैं। जिसमें हर महीने आप 1 हजार रु का निवेश करते हैं और आपको रिटर्न 20 प्रतिशत मिलता है तो आपका फंड कुल 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार का फंड तैयार हो जाएगा। हम आपको बता दे कि म्यूचुअल फंड में इनवेस्टर्स को कम्‍पाउंडिंग का लाभ मिलता है। इसके साथ ही महीने इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा मिलती हैं। यही वजह हैं जिससे आप हर महीने छोटी राशि को जमा करके एक बड़ा फंड को तैयार कर सकते हैं।

English summary

Easy way to become a millionaire only 1000 rupees have to be spent every month

The needs of the people are increasing and the lifestyle is also changing. In the midst of this changing lifestyle, it is better to focus on safe investments. It is said that there is no investment limit and there is no time to invest.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X