For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयरों से कमाई : 3-4 हफ्तों में मिल जाएगा तगड़ा रिटर्न, ये है तरीका

|

नयी दिल्ली। एफडी या पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम से पैसा डबल करने में आपको लंबा समय लग सकता है। बल्कि ऐसा करने के लिए कई साल चाहिए। मगर शेयर बाजार में ऐसा नहीं होता। शेयर बाजार आपका पैसा बहुत जल्द डबल तो क्या तीन या चार गुना भी कर सकता है। यदि आपके हाथ में बढ़िया शेयर आ जाएं तो पैसा बनाना बहुत आसान हो सकता है। अच्छे शेयर चुनने के लिए कई ऑप्शन हैं। इनमें ब्रोकिंग फर्म, वित्तीय सलाहकार और मार्केट एक्सपर्ट शामिल हैं। ध्यान रहे कि शेयर बाजार में जितने मुनाफे की गारंटी है उतना ही अधिक यहां जोखिम भी है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं तो यहां बताए जाने वाले शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। बताए जानेवाले शेयरों से आप ज्यादा नहीं 3-4 हफ्तों में ही बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का शेयर आपको बहुत जल्द मालामाल बना सकता है। इस समय ये शेयर (करीब पौने 2 बजे) 101.80 रु पर है। मगर इसके लिए 109 रु का टार्गेट रखा गया है। यानी 2-3 हफ्तों में आप एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के शेयरों में पैसा लगा कर 7 फीसदी से अधिक रिटर्न पा सकते हैं। 7 फीसदी रिटर्न आपको एफडी से पाने मे लंबा समय लगेगा।

डीमार्ट (एवेन्यू सुपरमार्ट्स)

डीमार्ट (एवेन्यू सुपरमार्ट्स)

डीमार्ट का शेयर इस समय 3093.20 रु पर है। मगर इस शेयर के लिए 3430 रु का टार्गेट रखा गया है। यानी 2-3 हफ्तों में आप डीमार्ट के शेयरों में निवेश करके करीब 11 फीसदी रिटर्न पा सकते हैं। इस समय बड़े बैकों में एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। इसके मुकाबले ये रिटर्न लगभग दोगुना ही है। निवेश के हिसाब से शेयर मार्केट का यही सबसे शानदार बेनेफिट है।

कमिंस इंडिया

कमिंस इंडिया

कमिंस इंडिया के लिए टार्गेट प्राइस 875 रु है। जबकि इस समय ये शेयर 769.15 रु पर है। यानी ये शेयर आपको करीब 14 फीसदी रिटर्न दे सकता है। टार्गेट हासिल करने में करीब 3-4 हफ्तों का समय लग सकता है। कमिंस इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं। वैसे शेयर बाजार में अस्थिरता बहुत अधिक रहती है। इसलिए संभल कर निवेश करें।

कैसे होता है मुनाफा

कैसे होता है मुनाफा

कंपनी सबसे पहले आईपीओ के जरिये निवेशकों को शेयर बेचती है। फिर कंपनी के शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाता है। अगर आप आईपीओ में आवेदन करें और आपको शेयर आवंटित किए जाते हैं, तो आप उन्हें लिस्ट होने पर बीएसई और एनएसई तुरंत या उनका भाव और ऊपर जाने पर बेच सकते हैं। अगर आप इन शेयरों को अपने पास रखें तो आपको डिविडेंड भी मिल सकता है।

डीमैट खाते से करें ट्रेडिंग

डीमैट खाते से करें ट्रेडिंग

शेयर बाजार में निवेश के लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत होगी। इसके लिए किसी ब्रोकिंग फर्म से संपर्क करें। भारत में शेयरखान, जियोजित या एंजेल ब्रोकिंग जैसी ब्रोकिंग फर्म काफी मशहूर हैं। ब्रोकिंग फर्म अपने एजेंट के माध्यम से डीमैट खाता खुलवाती हैं। आपके दो खाते खोले जायेंगे एक ट्रेडिंग अकाउंट है और दूसरा डीमैट अकाउंट। ट्रेडिंग खाता शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए होता है, जबकि डीमैट खाता आपके शेयरों को रखने के लिए होता है।

शेयरों से कमाई : 5 दिन में FD से 10 गुना रिटर्न, 67.5 फीसदी हुआ मुनाफाशेयरों से कमाई : 5 दिन में FD से 10 गुना रिटर्न, 67.5 फीसदी हुआ मुनाफा

English summary

Earnings from stocks strong returns in 3 4 weeks this is the way

DMart's stock currently stands at Rs 3093.20. But a target of Rs 3430 has been kept for this stock. That is, in 2-3 weeks you can get around 11% return by investing in shares of Dmart.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X