For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयरों से कमाई : 28 फीसदी तक मिलेगा मुनाफा, कहीं और नहीं मिलेगा इतना रिटर्न

|

नयी दिल्ली। शेयर बाजार लगातार नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड स्तरों पर हैं। सेंसेक्स 51000 और निफ्टी 15000 के ऊपर बरकरार है। हालांकि आज शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है, मगर ये बहुत कम है। यदि आप शेयर बाजार के निवेशक हैं या निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बहुत चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाना अक्लमंदी होगी। यहां हम आपको ऐसे 6 शेयरों की जानकारी देंगे, जो आने वाले कुछ समय में 28 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

सुमितोमो केमिकल्स

सुमितोमो केमिकल्स

इस समय (आज 12.30 बजे के करीब) सुमितोमो केमिकल्स का शेयर करीब 307 रु के आस-पास है। मगर इस शेयर के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 360 रु का टार्गट रखा है। यानी सुमितोमो केमिकल्स का शेयर मौजूदा भाव से 17 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल इस समय 15,296.32 करोड़ रुपये है।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 285 रु पर है। मगर आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान है कि ये शेयर 320 रु तक जा सकता है। यानी आपको ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर 12 फीसदी की कमाई करा सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार कमर्शियल और आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री में तेजी से ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लाभ में रहेगी। इससे कंपनी के पास कैश बढ़ेगा। साथ ही ये अपना कर्ज कम कर पाएगी।

पीएनसी इंफ्राटेक

पीएनसी इंफ्राटेक

पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर करीब 265 रु पर है। मगर आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान है कि ये शेयर 300 रु तक जा सकता है। यानी आपको पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर 13 फीसदी से अधिक की कमाई करा सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार पीएनसी इंफ्राटेक की बैलेंस शीट काफी बेहतर स्थिति में है। वहीं सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ध्यान दे रही है, जिससे पीएनसी इंफ्राटेक को फायदा मिलेगा।

सोमानी सिरेमिक्स

सोमानी सिरेमिक्स

सोमानी सिरेमिक्स का शेयर इस समय 389 रु पर है। मगर आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान है कि ये शेयर 500 रु तक चढ़ सकता है। यानी आपको सोमानी सिरेमिक्स का शेयर 28.5 फीसदी का मुनाफा दे सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार डिमांड बढ़ने से कंपनी के मार्जिन बेहतर होंगे। इससे निवेशकों को भी अच्छा रिर्टन मिलने की उम्मीद है।

डिविस लैब

डिविस लैब

डिविस लैबक्स का शेयर इस समय 3725 रु पर है। मगर आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान है कि ये शेयर 4440 रु तक चढ़ सकता है। यानी आपको डिविस लैब का शेयर 19 फीसदी से अधिक का मुनाफा दे सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार कंपनी के तिमाही नतीजे बढ़िया रहे। कंपनी के आगामी निवेश प्लान इसका कारोबार बढ़ाएंगे। इससे कंपनी के शेयर में तेजी आएगी।

कैडिला हेल्थकेयर

कैडिला हेल्थकेयर

कैडिला हेल्थकेयर का शेयर इस समय करीब 469 रु पर है। मगर आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान है कि ये शेयर 555 रु तक जा सकता है। यानी आपको इस कंपनी के शेयर से 18 फीसदी से अधिक का मुनाफा दे सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुसार रहे। आगे अमेरिका में इसका कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। बॉयोसिमिलर सेक्टर में कंपनी कदम जमा रही है।

कमाई का मौका : ये शेयर बरसा सकते हैं पैसा, सिर्फ 3-4 हफ्ते करना होगा इंतजारकमाई का मौका : ये शेयर बरसा सकते हैं पैसा, सिर्फ 3-4 हफ्ते करना होगा इंतजार

English summary

Earnings from shares get up to 28 per cent profit nowhere else will you get such a return

Currently Sumitomo Chemicals shares are around Rs 307. But ICICI Direct has kept a target of Rs 360 for this share.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X