For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : ये शेयर बरसा सकते हैं पैसा, सिर्फ 3-4 हफ्ते करना होगा इंतजार

|

नयी दिल्ली। ग्रोथ बढ़ाने वाले यूनियन बजट 2021 से शेयर बाजार की उम्मीद पूरी हो गयी है। शेयर बाजार को कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे और आरबीआई की मौद्रिक नीति के नतीजों से भी सहारा मिला है। इसीलिए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, इस समय रिकॉर्ड स्तरों पर हैं। इस समय सेंसेक्स 51000 और निफ्टी 15,000 के ऊपर है। हालांकि आज शेयर में मामूली गिरावट आई है, मगर एक समय सेंसेक्स 700 से अधिक अंक ऊपर था। ऐसे समय पर अक्सर निवेशक कंफ्यूज हो जाते हैं कि इतनी हाई मार्केट में उन्हें निवेश करना चाहिए भी नहीं। मगर जानकार चुनिंदा अच्छे शेयरों में पैसा लगाने की सलाह देते हैं। ऐसे ही 2 शेयर हम आपके लिए लेकर आए हैं। ये 2 शेयर केवल 3-4 हफ्तों में आपकी झोली भर सकते हैं।

केयर रेटिंग्स

केयर रेटिंग्स

केयर रेटिंग्स में निवेश की सलाह दी गयी है। इस समय केयर रेटिंग्स का शेयर 489.50 रु पर है। इस शेयर के लिए 580 रु का टार्गेट है। ये शेयर 3-4 हफ्तों में ही 580 रु तक जा सकता है। यानी आपको प्रति शेयर 90 रु का फायदा हो सकता है। केयर रेटिंग्स की मौजूदा मार्केट कैपिटल 1,442.13 करोड़ रु है। आज कंपनी का शेयर गिर कर बंद हुआ है। आज ये 19.60 रु या 3.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 489.50 रु पर बंद हुआ। टार्गेट के लिहाज से ये शेयर मौजूदा भाव से 18.5 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ट्रेंट में है मुनाफे की उम्मीद

ट्रेंट में है मुनाफे की उम्मीद

ट्रेंट में भी निवेश की सलाह दी गयी है। इस समय ट्रेंट का शेयर 678 रु पर है। इस शेयर के लिए 750 रु का टार्गेट है। ये शेयर 3-4 हफ्तों में ही 750 रु पर पहुंच सकता है। यानी आपको प्रति शेयर 72 रु का फायदा हो सकता है। ट्रेंट की मार्केट कैपिटल इस समय 24,102.05 करोड़ रु है। आज ट्रेंट का शेयर गिर कर बंद हुआ है। आज इसका शेयर 14.75 रु या 2.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 678 रु पर बंद हुआ। टार्गेट के लिहाज से ये शेयर मौजूदा भाव से 10.6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

अमीर बनाने वाले शेयर

अमीर बनाने वाले शेयर

पिछले कारोबारी हफ्ते (1 से 5 फरवरी यानी सिर्फ 5 दिन में) में तीन शेयर ऐसे रहे जिन्होंने 55 फीसदी तक रिटर्न दिया। केवल 5 दिन में इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इंड बैंक हाउसिंग का शेयर पिछले हफ्ते 54.78 फीसदी उछला। ये शेयर पिछले हफ्ते के 5 दिनों में 28.75 रु से 44.50 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 44.20 रु पर बंद हुआ। 54.78 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु के 3 लाख रु से अधिक हो गए होंगे।

48 फीसदी से ज्यादा मुनाफा

48 फीसदी से ज्यादा मुनाफा

इसी तरह एमएमटीसी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 204 रु से 302.80 रु पर पहुंच गया था। इससे निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 48.43 फीसदी का रिटर्न मिला। 5 दिन में 48 फीसदी से अधिक रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कहीं अधिक है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 14.29 फीसदी की तेजी के साथ 302.80 रु पर बंद हुआ था।

44 फीसदी से अधिक मुनाफा

44 फीसदी से अधिक मुनाफा

इंडियन बैंक भी रिटर्न देने के मामले में बहुत बेहतर रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 44.35 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 88.50 रु से 127.75 रु पर पहुंच गया था।

Mutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएंगे अमीरMutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएंगे अमीर

English summary

Earning opportunity These stocks can rain money just have to wait 3 4 weeks

Investment in Trent is also advised. Trent's stock currently stands at Rs 678. There is a target of Rs 750 for this stock. This stock can reach Rs 750 in 3-4 weeks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X