For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : खेती से जुड़े ये 7 शेयर कराएंगे कमाई, जानिए कितना

|
खेती से जुड़े ये 7 शेयर कराएंगे कमाई, जानिए कितना

Stocks : कृषि के क्षेत्र पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान अपनी एक नवीनतम रिपोर्ट लेकर आया है। यह सात शेयर शेयरखान की पसंदीदा पसंद है। इन 7 स्टॉक्स में पीआई इंडस्ट्रीज, यूपीएल, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सुमितोमो केमिकल इंडिया, विनती ऑर्गेनिक्स, एनओसीआईएल, एसआरएफ जैसे नाम शामिल है।

नई Maruti Alto : लग्जरी Car का देगी मजा, एवरेज भी 34 कानई Maruti Alto : लग्जरी Car का देगी मजा, एवरेज भी 34 का

ब्रोकरेज ने दिया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने दिया टारगेट प्राइस

आज यानी 11 जनवरी 2023 को दोपहर 12:38 बजे बीएसई पर यूपीएल का शेयर प्राइस 719.65 है और ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 930 दिया है। वहीं, पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर आज 3262.85 के स्तर पर है और इसका टारगेट प्राइस 4200 है। सुमितोमो केमिकल इंडिया शेयर प्राइस 490.30 है और इसका टारगेट प्राइस 570 रूपये है। कोरोमंडल इंटरनेशनल आज का शेयर का शेयर प्राइस करीब 899 रूपये है और इसका टारगेट प्राइस 1155 रूपये है। एसआरएफ आज का शेयर प्राइस 21.97.05 रूपये है और टारगेट प्राइस 2960 रूपये है। एनओसीआईएल आज का शेयर प्राइस 230.10 रूपये हैं और इसका टारगेट प्राइस 305 रूपये है और विनती ऑर्गेनिक्स का आज का शेयर प्राइस 2002.10 रूपये है और इसका टारगेट प्राइस 2500 रूपये है।

चुनौतियां मौजूद है घरेलू कंपनियों के लिए
 

चुनौतियां मौजूद है घरेलू कंपनियों के लिए

ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर ओवरहांग, एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड प्लेयर्स के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि, घरेलू एग्रोकेमिकल के लिए ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में म्यूट रहेगा। क्योंकि चैनल इन्वेंट्री है। वो खरीफ सीजन के बाद उच्च बनी हुई है। मांग पर जो असर है। वो अनिश्चित मौसम की स्थिति और तीसरी तिमाही देश के एग्रोकेमिकल्स के लिए मौसमी रूप से कमजोर तिमाही है। ब्रोकरेज ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में मांग जबकि उर्वरक कंपनियों को सरकार से उच्च सब्सिडी का फायदा मिलेगा।

Multibagger Stocks: साल 2022 में इन 5 सरकारी बैंकों ने दिया 100% से ज्यादा का रिटर्न | Good Returns
दबाव उत्पाद की कीमत और मार्जिन पर

दबाव उत्पाद की कीमत और मार्जिन पर

ब्रोकरेज के अनुसार, कमजोर मांग के बीच प्रोडक्ट की वापसी से विशुद्ध रूप से घरेलू पर फोकस्ड प्लेयर के लिए प्रोडक्ट की मांग है और प्रोडक्ट को प्राइस/मार्जिन पर दबाव पड़ने की संभावना है। जबकि, ओवरऑल हाई कॉस्ट वाले रॉ मैटेरियल भी इस सेक्टर के लिए मार्जिन की चिंता है। ब्रोकरेज ने कहा कि, हमें संभावना हैं। कि हमारा कवरेज यूनिवर्स 65बीपीएस साल दर साल से 18.8 प्रतिशत से कुल मार्जिन संकुचन को देखेगा। कुल मिलाकर, हमें संभावना है। कि हमारा एग्री-इनपुट कवरेज यूनिवर्स पीआई / सुमिटोमों/केमिकल इंडिया/कोरोमैंडल से बेहद ही शानदार प्रदर्शन के साथ 14 प्रतिशत / 7 प्रतिशत साल दर साल राजस्व/इनकम में वृद्धि प्रदान करेगा।

विशेषता केमिकल

ब्रोकरेज के अनुसार, केमिकल्स के प्राइस में कमी की वजह से ग्रोस मार्जिन में सुधार को देखता है। हालांकि, ईबीआईटीडीए मार्जिन फ्रंट पर फायदा रॉ मैटेरियल को लगता में गिरावट और ऑपरेटिंग लेवरेज पर प्रभाव की मात्रा पर निर्भर करेगा। मांग में परेशानी की कारण मात्रा मौन रह सकती है। ब्रोकरेज के अनुसार, कवरेज के तहत स्पेशल केमिकल कंपनियां 12 प्रतिशत / 14 प्रतिशत साल दर साल / क्वार्टर दर क्वार्टर की पीएटी डी-ग्रोथ पोस्ट करेगी। विनती ऑर्गेनिक्स 47 प्रतिशत साल दर साल पीएटी ग्रोथ के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी।

नोट : निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें। यहां पर ब्रोकरेज कंपनी इस शेयर पर टारगेट प्राइस बताया जा रहा है।

English summary

Earning opportunity These 7 stocks related to agriculture will earn you know how much

Brokerage firm Sharekhan has come up with its latest report on the field of agriculture. This is the preferred choice of seven stock brokerage firms.
Story first published: Wednesday, January 11, 2023, 13:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X