For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : Mutual Fund में बिना निवेश के बनेगा पैसा, आ रहा तगड़ा मौका

|

नई दिल्ली, जुलाई 13। म्यूचुअल फंड निवेश का एक शानदार तरीका है। इसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो एक साथ भी मोटी रकम निवेश कर सकते हैं। मगर आपको म्यूचुअल फंड से रिटर्न हासिल करना है तो निवेश करना ही होगा। पर अब एक ऐसा तरीका आने वाला है कि आप म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से बिना पैसा लगाए कमाई कर सकेंगे। जी हां म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कमाई का एक नया तरीका आने वाला है। आगे जानते हैं क्या होगा मौका।

Dog-Cat Business : टॉप 10 कमाई के आइडिया, नौकरी की नहीं रहेगी जरूरतDog-Cat Business : टॉप 10 कमाई के आइडिया, नौकरी की नहीं रहेगी जरूरत

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस में अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। 'म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर करें शूरू?' नाम की इस पहल का उद्देश्य म्यूचुअल फंड (एमए) डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस को बढ़ाना और इसे एक आकर्षक बिजनेस अवसर के रूप में स्थापित करना है।

चार टीवी विज्ञापन हो गए जारी

चार टीवी विज्ञापन हो गए जारी

इस पहल के तहत एम्फी ने चार टीवी विज्ञापन जारी किये हैं जिनमें दर्शाया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्ति (नए कॉलेज ग्रेजुएट, ग्रामीण भारत के व्यक्ति, मिड-कैरियर प्रोफेश्नल या छोटे व्यवसाय के मालिक और उद्यमी) एमएफ डिस्ट्रिब्यूटर बन गए हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। ये अब सच में होगा। लोगों को मौका मिलेगा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर बन कर पैसा कमाने का।

एम्फी देगा ट्रेनिंग

एम्फी देगा ट्रेनिंग

एम्फी अखबारों और वेबसाइटों पर विज्ञापन भी देगा। वेबसाइट के माध्यम से, एम्फी लीड जनरेट करेगा और लोगों को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर बनने के लिए ट्रेनिंग देगा। एम्फी तीन महीने के लिए टीवी कमर्शियल कैंपेन और पांच महीने के प्रिंट और डिजिटल कैंपेन को फंड करने के लिए अपने बजट का इस्तेमाल करेगा। लोगों के पास मौका होगा बिना कुछ खर्च किए एम्फी से ट्रेनिंग लेकर म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर बनने का और पैसा कमाने का।

100 लाख करोड़ रु की एयूएम का टार्गेट

100 लाख करोड़ रु की एयूएम का टार्गेट

एम्फी के अध्यक्ष ए बालासुब्रमण्यम के अनुसार इंडस्ट्री के लिए 100 लाख करोड़ रु की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) करने के लिए म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क का विस्तार अहम है। अभी तक केवल 1.25 लाख म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर के साथ इंटरमीडियरीज की पहुंच सीमित है। इस पहुंच को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि नया अभियान इंडस्ट्री के लिए काम आएगा और देश भर में एक बड़े निवेशक आधार के लिए शानदार होगा।

बहुत मामूली करना होगा खर्च

बहुत मामूली करना होगा खर्च

म्यूचुअल फंड वितरक बनने के लिए शुरुआती निवेश के रूप में 5,000 रुपये से कम की आवश्यकता होगी। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए, इच्छुक उम्मीदवारों को एम्फी से 'एनआईएसएम - सीरीज वी-ए: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन एग्जाम, ऑब्टेन एआरएन एंड ईयूआईएन' के लिए उपस्थित होना होगा और अलग-अलग एएमसी से संपर्क करना होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी www.MFDkareinshuru.com पर उपलब्ध होगी। म्यूचुअल फंड की रीच पहले के मुकाबले बहुत अधिक बढ़ गयी है। इसके पीछे 'म्यूचुअल फंड सही है' कैम्पेन का बहुत अहम रोल है। अब इसी कड़ी में एक नया कैम्पेन आ रहा है, जो कमाई का मौका ला रहा है। इससे म्यूचुअल फंड की रीच और निवेश दोनों बढ़ सकते हैं।

English summary

Earning Opportunity Money will be made without investment in Mutual Fund

Now such a way is coming that you will be able to earn from mutual fund industry without investing any money. Yes, a new way of earning is going to come in the mutual fund industry.
Story first published: Wednesday, July 13, 2022, 18:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X