For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Railway Station पर ऐसे करें कमाई, खोलें अपनी दुकान, ये है तरीका

|

Railway Station : लाखों यात्री ऐसे हैं जो रेलवे स्टेशन से आवाजाही करते हैं। ऐसे में जो रेलवे स्टेशन में स्टॉल्स लगे होते हैं उसमें काफी हद तक भीड़ होती हैं। रेलवे स्टेशन में बहुत सारे और कई तरह के स्टॉल्स लगे होते हैं जैसे- नाश्ता, पानी, न्यूजपेपर आदि। यह जो स्टॉल लगे होते है। इन स्टॉल्स से लाखों रूपये की कमाई की जाती हैं। कभी आपने मन में भी यह सवाल तो जरूर ही आया होगा कि जो रेलवे स्टेशन में दुकानें लगती है उसको कैसे लगाते हैं। बता दे कि जो रेलवे स्टेशन में दुकानें लगाना है, तो फिर उसके लिए टेंडर जारी होता हैं। अगर स्टेशन में दुकान लगाना है, तो फिर इसके लिए लाइसेंस की जरूरत होती हैं। अगर आपका एक बार लाइसेंस बन जाता हैं, तो फिर उसके बाद आप लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी स्टेशन में दुकान लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

 
Railway Station पर ऐसे करें कमाई, खोलें अपनी दुकान

कैसे करें आवेदन

अगर आप रेलवे स्टेशन में दुकान लगाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना होगा। यह पर आपको दुकान के आधार पर पात्रता को चेक करना होगा। अगर प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं, तो फिर उसके बाद आप दुकान खोल सकते हैं। अगर आप स्टेशन में दुकान खोलते हैं, तो फिर इसके लिए आपको फीस देना होगा। यह जो फीस की राशि हैं वो 40 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक हो सकती हैं। जो जैसे दुकान लगाओगे उसके हिसाब से फीस लिया जायेगा।

 
Railway Station पर ऐसे करें कमाई, खोलें अपनी दुकान

आवेदन ऐसे करें टेंडर के लिए

अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आपने रेलवे स्टेशन में दुकान खोलना है, तो फिर इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट करें। वह जाकर आपको चेक करना हैं कि जहा पर आप दुकान खोलना चाहते हैं। उस जगह पर दुकान के लिए टेंडर रेलवे ने निकाला हैं या नहीं।

Railway Station पर ऐसे करें कमाई, खोलें अपनी दुकान

आवेदन के बाद आवेदन का सत्यापन किया जाता हैं

अगर आप जिस जगह में दुकान खोलना चाहते हैं और उस जगह के लिए टेंडर निकला हुआ हैं, तो फिर आपको रेलवे के ऑफिस या डीआरएस ऑफिस जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपने जो आवेदन किया हैं उसका वेरिफिकेशन किया जाता हैं। उसके बाद आपको टेंडर मिलने की सूचना मिल जाती हैं। जब आपने टेंडर मिल जाता हैं उसके बाद आप बेहद आसानी से रेलवे स्टेशन में दुकान लगा सकते हैं।

Success Story : 95 साल की आयु में कमा रहीं लाखों, बेसन की बर्फी से दिखाया कमालSuccess Story : 95 साल की आयु में कमा रहीं लाखों, बेसन की बर्फी से दिखाया कमाल

English summary

Earn money like this at railway station open your shop this is the way

There are lakhs of passengers who commute from the railway station. In such a situation, the stalls which are installed in the railway station are crowded to a great extent. There are many and many types of stalls in the railway station.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?