For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

E-Cycle Subsidy : साइकिल खरीदने पर मिलेगी 5500 रु की सब्सिडी, काफी बढ़‍िया मौका

अगर आप इलेक्‍ट्रिक कार, स्‍कूटर, को छोड़कर इलेक्ट्रिक साइकिल भी खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके ल‍िए है। आज हम आपको इलेक्‍ट्र‍िक साइकिल के बारें में बतायेंगे, जि‍स पर काफी बढ़‍िया ऑफर मि‍ल रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली, अप्रैल 8। अगर आप इलेक्‍ट्रिक कार, स्‍कूटर, को छोड़कर इलेक्ट्रिक साइकिल भी खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके ल‍िए है। आज हम आपको इलेक्‍ट्र‍िक साइकिल के बारें में बतायेंगे, जि‍स पर काफी बढ़‍िया ऑफर मि‍ल रहा है। तो अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने लिए एक इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर को हाथ से न जानें दें। दिल्ली सरकार अपनी इलेक्ट्रिक नीति के तहत राज्य में खरीदे जाने वाले प्रत्येक इलेक्ट्रिक साइकिल पर 5,500 रुपये की सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी पहले 10,000 इलेक्ट्रिक साइकिलों तक सीमित होगी। Best Electric Scooters: लोगों को काफी पसंद आ रहें इन 5 कंपनियो के इलेक्ट्रिक स्कूटर

E-Cycle Subsidy : साइकिल खरीदने पर मिलेगी 5500 रु की सब्सिडी

राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यात्री ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को भी 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में ई-साइकिल के पहले 10,000 खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी देगी।

 दिल्ली वालों को म‍िलेगा फायदा

दिल्ली वालों को म‍िलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि यात्री ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को भी 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यावसायिक उपयोग के लिए भारी शुल्क वाले कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट की खरीद पर भी सब्सिडी देगी। पहले 5,000 खरीदारों के लिए कार्गो ई-साइकिल पर सब्सिडी 15,000 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि पहले ई-कार्ट के व्यक्तिगत खरीदारों को सब्सिडी दी की जाती थी, लेकिन अब इन वाहनों को खरीदने वाली कंपनी या कॉरपोरेट घरानों को भी 30,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस बात से भी अवगत कराया कि केवल दिल्ली के निवासी ही सब्सिडी योजना के लिए पात्र होंगे। इस समय शहर की सड़कों पर 45,900 ई-वाहन चल रहे हैं, जिनमें से 36 फीसदी दोपहिया वाहन हैं। दिल्ली में कुल पंजीकृत वाहनों में ई-वाहनों का प्रतिशत 12 प्रतिशत को पार कर गया है।

 सस्ती हो जाएंगी ई-साइकिल
 

सस्ती हो जाएंगी ई-साइकिल

अच्‍छी बात ये है कि सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक साइकिल की तरफ ज्यादा लोग आकर्षित होंगे और साइकिल सस्ती हो जाएंगी। सरकार के इस फैसले पर हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने कहा कि सब्सिडी से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आय के नए स्रोत तैयार होंगे हम दिल्ली सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान करने के लिए अपनी ईवी नीति के दायरे में इलेक्ट्रिक साइकिल लाने के फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं।

 एक बार चार्ज करने पर 45 किमी तक की यात्रा करें

एक बार चार्ज करने पर 45 किमी तक की यात्रा करें

सब्सिडी योजना में ई-साइकिलों को शामिल करने से लास्ट मील मॉबिलिटी को ज्यादा फायदा होगा और फूड डिलीवरी फर्मों को टू-व्हीलर वाहनों के विकल्प के रूप में ई-साइकिल चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ई-साइकिल एक बार चार्ज करने पर 45 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी / घंटा होती है।

 जानें क्या होती हैं ई-साइकिल

जानें क्या होती हैं ई-साइकिल

ई-साइकिल आम साइकिल का ही एक इलेक्ट्रिक रूप है। जहां हम एक आम साइकिल को पैडल के जरिए चलाते हैं, वहीं इस साइकिल में एक बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। जिसे एक स्कूटर की तरह आसानी से चलाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे लंबी दूरी आसानी से बिना धके हुए तय की जा सकती है।

 ई-साइकिल की खास‍ियत

ई-साइकिल की खास‍ियत

  • एक फुल चार्ज बैटरी ई-बाइक को 5 से 6 घंटे तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
  • एक आम साइकिल की तुलना में ई-साइकिल के जरिए हम ज्यादा दूसरी आसनी से तय कर सकते हैं।
  • ई-साइकिल पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का एक बेहतरीन साधन है।
  • इसके अलावा इसे इस्तेमाल करने में बेहद कम खर्च आता है।
  • इसके साथ-साथ ही इसे चलाने में कई हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं।
  • इतने सारे फायदे होते हुए भी देश में ई-साइकिल में मांग अभी ज्यादा नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी होना है।
  • इसके अलावा वर्तमान ई-साइकिल की कीमत एक आम साइकिल की तुलना में काफी ज्यादा होती है।
  • इसलिए इसे खरीदना एक आम आदमी के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
  • भारत में ई-साइकिल की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक है। इसके अलावा, ई-साइकिल तकनीक अभी भी विकसित हो रही है।

English summary

E-Cycle Subsidy A subsidy of Rs 5500 will be available on buying a bicycle a great opportunity

The Delhi government is giving a subsidy of Rs 5,500 on each electric cycle purchased in the state as part of its electric policy.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X