For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DTH यूजर्स मोबाइल की तरह पोर्ट करा सकते सर्विस, जानें कैसे?

डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ग्राहकों के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरआईए) एक अच्छी खबर लाया है।

|

नई दिल्‍ली: डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ग्राहकों के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरआईए) एक अच्छी खबर लाया है। अच्‍छी बात ये है कि डीटीएच के उपभोक्ता भी मोबाइल की तर्ज पर अपने सर्विस प्रोवाइडर की सर्विस पसंद न आने पर ऑपरेटर को बदल सकेंगे। यानी सर्विस पसंद न आने पर डीटीएच उपभोक्ता डीटीएच पोर्टेबिलिटी की सुविधा उठा सकेंगे। जी हां डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की सर्विस पसंद न आने या किसी नई कंपनी की सेवा लेने जा रहे ग्राहक अब जल्द ही डीटीएच पोर्टेबिलिटी की सुविधा उठा सकेंगे।

DTH यूजर्स मोबाइल की तरह पोर्ट करा सकते सर्विस, जानें कैसे?

दूसरी कंपनियों की सर्विस के लिए कर सकेंगे स्विच

जानकारी दें कि ग्राहकों को नया सेटअप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि वे एक ही सेटअप बॉक्स से दूसरी कंपनियों की सर्विस के लिए स्विच कर सकेंगे। फिलहाल मोबाइल ग्राहकों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिली हुई है। लेकिन अब ठीक वैसे ही डीटीएच ग्राहकों को भी मिलने जा रही है। TATA SKY, DISH TV, AIRTEL DTH यूजर्स जल्द ही इसका फायदा उठा सकेंगे।

ट्राई ने पूरी की लैब टेस्टिंग

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इंटरऑपरेबल सेटअप बॉक्स की लैब टेस्टिंग पूरी कर ली है। ट्राई ने कहा है कि उसने डिजिटल टीवी प्रसारण सेवाओं के लिए इंटरऑपरेबल सेट-टॉप बॉक्स पर एक नया परामर्श पत्र जारी किया है। इसके जरिए इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं। इसमें सॉफ्टवेयर, केबल ऑपरेटर्स आदि को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं। ट्राई ने सभी संबंधित पक्षों से 9 दिसंबर तक राय मांगी है।

ग्राहकों को म‍िलेगा बेहतरीन सर्विस प्रोवाइडर को चुनने का मौका

जानकारी दें कि ट्राई ने एक बयान में कहा कि डीटीएच पोर्टेबिलिटी न होने के चलते डीटीएच इंडस्ट्री की ग्रोथ को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही इस सेक्टर में अलग-अलग कंपनियों के बीच इस सर्विस का न होना तकनीकी कमी को भी उजागर करता है। पोर्टेबिलिटी ग्राहकों की चुनने की स्वतंत्रता को मजबूत करेगी इसके साथ ही इसके जरिए ओपन मार्केट और ई-कचरे में भी कमी आएगी। वहीं मालूम हो कि एसटीबी के बढ़ते दाम, रिप्लेसमेंट की बढ़ती लागत और एसटीबी की क्वालिटी आदि ग्राहकों को सीधे प्रभावित करते हैं। ऐसे में अगर ट्राई इसे लागू कर करती है तो ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस प्रोवाइडर को चुनने का मौका मिलेगा और जेब पर भी कम बोझ पड़ेगा। बता दें कि मोबाइल ग्राहकों को यह सुविधा मिली हुई है कि वह बिना सिम बदले दूसरी कंपनियों की सेवाएं ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ रकम चुकानी होती है। हालांकि डीटीएच ग्राहकों को इस सेवा के शुरू हो जाने पर पोर्टेबिलिटी के लिए चार्ज लिया जाएगा या नहीं यह अभी तक साफ नहीं है।

English summary

DTH Users Can Get Service Ported Like Mobile Know How?

DTH consumers will also be able to change the operator if they do not like the service of their service provider like mobile।
Story first published: Wednesday, November 13, 2019, 13:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X